दुनिया

"…तो करारा और निर्णायक जवाब मिलेगा" : इजरायल को ईरान के राष्‍ट्रपति की चेतावनी

ईरान ने फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के राजदूतों को तलब किया है. (फाइल फोटो)

तेहरान:

ईरान (Iran) ने रविवार को इजरायल (Israel) से कहा कि वह रात भर हुए अभूतपूर्व हमले को लेकर सैन्य जवाबी कार्रवाई न करे. ईरान ने इजरायल पर हमले को दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास भवन पर हुए घातक हमले की उचित प्रतिक्रिया के रूप में प्रस्तुत किया है. संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने शनिवार देर रात ऑपरेशन शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मामले को समाप्त माना जा सकता है.” साथ ही ईरानी मिशन ने चेतावनी दी, “हालांकि, अगर इजरायली शासन ने एक और गलती की तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी.” ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Ebrahim Raisi) ने रविवार को तेहरान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद इजरायल और उसके सहयोगियों को किसी भी “लापरवाह” कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी दी.  

यह भी पढ़ें

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button