देश

फिर मौसम ने ली करवट, दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई टेंशन


नई दिल्ली:

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. आसमान पर बादल छाए हुए हैं और अधिकतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है. तापमान गिरने से एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है, जहां लोग अपने गर्म कपड़े वापस उठाकर रखने की तैयारी में थे, वहीं मौसम में आई इस करवट के कारण दोबारा से गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश के साथ तेज तूफान का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने 1 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके बाद लगातार तीन दिनों तक न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी.

आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम

  • मौसम विभाग के अनुसार 2 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे.
  • अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है.
  • 3 मार्च को अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना  है, जिसके चलते सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड का सामना करना पड़ेगा.
  • 4 मार्च को अधिकतम तापमान कम होगा लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.
  • मौसम विभाग ने 4 मार्च को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें :-  पुणे पोर्शे हादसा: डॉक्टर्स ने नाबालिग की DNA रिपोर्ट में किया फेरबदल, सिस्टम में कितनी गहराई तक फैली हादसे की जड़?

मौसम विभाग के आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि एक बार फिर मौसम में करवट ली है और बदलते मौसम का असर लोगों के जीवन में देखने को मिलेगा. दिन में तेज गर्मी और सुबह-शाम के वक्त ठंडी हवाओं के चलने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं.

पहाड़ों में मौसम ने दिखाया रौद्र रूप

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने इस बार अजब रंग दिखाया है, जहां कुछ इलाकों में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है, वहीं कुल्लू जिले में कुदरत ने ऐसा रूप दिखाया है कि लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुल्लू जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कुल्लू जिले के सरवरी नाले में भारी बारिश के कारण उफान आ गया और देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गई. इसके अलावा गांधी नगर क्षेत्र में मलबे में गाड़ियां दब गई, जिससे नुकसान और बढ़ गया. भारी बारिश के चलते कुल्लू के आसपास की झुग्गियों में भी पानी घुस गया है और ढालपुर क्षेत्र में होटल के पीछे दीवार टूटने से सारा पानी घरों में घुस गया.

उत्तराखंड में हिमस्खलन में फंस मजदूर

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के बीच चमोली जिले के बदरीनाथ में सीमांत माणा गांव के पास शुक्रवार तड़के हिमस्खलन होने से वहां फंसे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 55 मजदूर फंस गए थे. जिनमें से 33 को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 22 अन्य की तलाश जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें :-  यह खौफनाक है... : बारिश में गुरुग्राम की गड्ढों वाली सड़कों पर बाइक की सवारी खतरे से खाली नहीं, देखें - VIDEO

कश्मीर घाटी में स्कूल किए गए बंद

कश्मीर घाटी में रातभर हिमपात होने से रेल, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. बड़गाम-बारामूला रेल खंड पर भारी बर्फबारी के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही. जम्मू-कश्मीर सरकार ने मौसम की स्थिति को देखते हुए घाटी और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां छह दिन के लिए बढ़ा दी हैं. अब स्कूल सात मार्च से खुलेंगे.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button