'विमान में बम है…', इस साल मिलीं 999 फर्जी धमकियां, विमान कंपनियों की फूली सांसें
नई दिल्ली:
‘दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बम रखा है… विमान में कुछ देर में ब्लास्ट हो जाएगा. बचा सकते हो, तो लोगों को बचा लो.’ ऐसी धमकियां पहले साल में एक दो सुनने को मिलती थीं, जिसके बाद कंपनी उस विमान को रोक देती थी और उसकी जांच होती थी. लेकिन पिछले कुछ महीनों में विमान में बम होने की धमकियों की जैसे बाढ़-सी आ गई है. एक-एक दिन में विमान में बम होने की 50-50 धमकियां मिली हैं. देश की विमानन कंपनियों को अक्टूबर महीने में ही उड़ानों में बम होने की 666 फर्जी धमकियां मिलीं. हालांकि, ये सभी धमकियां झूठी निकली… लेकिन प्रोटोकॉल के कारण विमान कंपनियों को सभी फ्लाइट को पूरी जांच करने के बाद ही उड़ने दिया गया.
देश की विमानन कंपनियों को अक्टूबर महीने में ही उड़ानों में बम होने की 666 फर्जी धमकियां मिलीं, जबकि इस साल 14 नवंबर ऐसी कुल धमकियों की संख्या 999 है, आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोमवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि बम की झूठी धमकियों के परिणामस्वरूप कुछ उड़ानों के संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने बताया कि इससे विमानन कंपनियां भी प्रभावित होती हैं.
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने एक अलग लिखित उत्तर में कहा कि जनवरी 2024 से 14 नवंबर 2024 के दौरान बम की कुल 999 फर्जी धमकी मिली हैं. मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल धमकियों में से 666 घटनाएं अकेले अक्टूबर में हुईं, जबकि बम होने की 52 फर्जी धमकी एक से 14 नवंबर तक मिलीं।
मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक अन्य लिखित उत्तर में बताया कि जनवरी से 14 नवंबर 2024 के दौरान बम की फर्जी धमकी देने के मामले में 256 एफआईआर दर्ज की गई हैं और अब तक 12 गिरफ्तारियां हुई हैं. हालांकि, मंत्रजी ने यह नहीं बताया कि कितनी धमकियां झूठी निकलीं और क्या किसी विमान में बम या कोई विस्फोटक पद्धार्थ मिला या नहीं.
इसे भी पढ़ें :- लोकसभा और राज्यसभा में संविधान के मुद्दे पर होगी बहस, सभी पार्टियों ने सदन चलाने पर जताई सहमति
(Except for the headline, this story has not been edited by The Hindkesharistaff and is published from a press release)