दिल्ली और राजस्थान में बारिश की संभावना तो हिमाचल में बर्फबारी के चलते रेड अलर्ट जारी
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह पारा 14.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है, हालांकि मौसम कार्यालय ने रात में हल्की बारिश की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 74 प्रतिशत रही. सुबह करीब नौ बजे न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. मौसम कार्यालय ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रात में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
राजस्थान में भी बारिश की संभावना
यह भी पढ़ें
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी दिनों में कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. साथ ही भरतपुर में एक-दो जगह ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी जताया गया है. मौसम केंद्र (जयपुर) ने सोमवार को बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके कारण आज जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं चलने तथा राज्य के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसने बताया कि 20 फरवरी को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है और इस दौरान भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं.
कश्मीर में बर्फबारी
कश्मीर में सोमवार को गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. अगले 48 घंटे में घाटी में बारिश जारी रहने की संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले में गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में पिछले 24 घंटों में लगभग 1.5 फुट बर्फबारी हुई है. गुलमर्ग बुधवार से चौथे ‘खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों’ की मेजबानी करने वाला है. घाटी के कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और सोनमर्ग इलाकों में भी बर्फबारी हुई. श्रीनगर सहित घाटी के बाकी हिस्सों में रविवार से मध्यम से भारी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 12.4 मिमी बारिश हुई है जबकि काजीगुंड में 12.8 मिमी बारिश हुई है. इसी अवधि में पहलगाम में 18.6 मिमी, कुपवाड़ा में 42.7 मिमी और कोकेरनाग में 8.0 मिमी बारिश हुई.
हिमाचल प्रदेश बर्फवारी के चलते रेड अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से सात जिलों में सोमवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने, बर्फबारी और ओलावृष्टि के अलावा बिजली गिरने तथा तेज हवाएं चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी थी. मौसम विभाग कार्यालय ने रविवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहौल और स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बारिश और बर्फबारी के कारण बिजली तथा पानी की आपूर्ति एवं संचार जैसी आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ ने शनिवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित किया है, जिससे कुल्लू-मनाली तथा लाहौल और स्पीति के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है. रोहतांग में अटल सुरंग के पास बर्फबारी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)