पीएम मोदी के खिलाफ कहीं गुस्सा नहीं, पश्चिम-उत्तर में BJP को नुकसान नहीं : The Hindkeshariसे प्रशांत किशोर

” विपक्ष कमजोर नहीं हुआ है”: प्रशांत किशोर
भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने The Hindkeshariके एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि एक बार फिर बीजेपी की वापसी हो रही है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में पहले से ज्यादा सीटे ला सकती है. प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कहीं गुस्सा नहीं है. एक बार फिर NDA सराकर की वापसी होने जा रही है. ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जून को 2019 की तरह ही या उससे थोड़े बेहतर आंकड़ों के साथ सत्ता में लौटेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व और दक्षिण में बीजेपी का वोट शेयर और सीटें दोनों ही बढ़ती नजर आ रही हैं. इन क्षेत्रों में सीटें बढ़ने के साथ ही बीजेपी का वोट शेयर भी बढ़ सकता है.

वहीं दक्षिण-पूर्व में बीजेपी के प्रदर्शन पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि दक्षिण-पूर्व में 15-20 सीटों का फायदा बीजेपी को हो सकता है. पश्चिम-उत्तर में भी बीजेपी को नुकसान होता नहीं दिख रहा है.