मौत का भी डर नहीं! बाढ़ के पानी में पाइप पर रील बनाते दिखा युवक, तमाशबीन बने रहे लोग
हरदोई:
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अगमापुर गांव के पास पानी के तेज बहाव के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर एक युवक का रील बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक युवक पानी के तेज बहाव के बीच एक पाइपलाइन के सहारे नदी के बहाव को पार कर रहा है.
युवक की ओर से यह वीडियो सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए किया जा रहा है. इस दौरान कुछ लोग तमाशबीन बने हुए हैं. ऐसे में जरा भी लापरवाही जानलेवा हो सकती है. जिस जगह पर युवक जानलेवा स्टंट करते हुए रील बना रहा है. वहां पर बाढ़ के चलते पुलिस और लेखपाल की ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन किसी ने युवक को रील बनाने से नहीं रोका. वहां मौजूद सभी लोग बस देखते रहे.
उत्तर प्रदेश : हरदोई में पानी के तेज बहाव के बीच एक युवक अपनी जान जोखिम में डाल कर रील बनाता हुआ नजर आया. #Hardoi | #Uttarpradesh | #Viral | #ViralVideo | #Flood pic.twitter.com/b39xHNwQu1
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) July 17, 2024
शाहाबाद पाली इलाके में आई गर्रा नदी में बाढ़ के चलते बीते दिनों पानी के तेज बहाव के चलते शाहाबाद पाली मार्ग पर अगमापुर गांव के पास एक पुलिया बहने से सड़क बीच से कट गई थी और दो हिस्सों में बट गई, जहां पर आज एक युवक द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर पानी लाइन के लिए डाली गई प्लास्टिक की पाइप के सहारे तेज बहाव के बीच स्टंट करते हुए एक तरफ से दूसरी तरफ निकलने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-
बिहार के सारण में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, पिता और दो बेटियों की घर में घुसकर हत्या
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)