देश

ठंड से राहत अभी नहीं! दिल्ली समेत उत्तर भारत में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें- बारिश और बर्फबारी पर अपडेट

दिल्ली का मौसम 

उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप बरकरार रहा, हालांकि दिन में आसमान साफ होने और धूप खिलने की वजह से अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. दिल्ली में शुक्रवार को सबसे ज्यादा ठंड रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड से अत्यधिक ठंड की स्थिति बरकरार रह सकती है. विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में दृश्यता का स्तर शून्य हो गया.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान में 14 जनवरी तक कोल्ड वेव की स्थिति रहेगी. राजस्थान के सीकर में तापमान 0º के करीब बना हुआ है. राजस्थान के गंगानगर में तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान के कुछ इलाकों में जमीन पर बर्फ की परत भी देखने को मिल सकती है.

बिहार का मौसम

बिहार में शुक्रवार को भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा. कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.

IMD के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सबसे कम तापमान गया में दर्ज किया गया. IMD के मुताबिक गया में तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बांका में सबसे कम 6.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके बाद मोतिहारी (6.8 डिग्री), भागलपुर के सबौर में 7 डिग्री, डेहरी में (7.2 डिग्री) और कैमूर में (7.6 डिग्री) तापमान दर्ज किया गया. अगले चार से पांच दिन में पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस बीच, पटना के डीएम चंद्र शेखर सिंह ने कड़ाके की ठंड के कारण आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें :-  इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों पर किया एयर स्ट्राइक, बॉर्डर से 1800 KM दूर पोर्ट और पावर स्टेशन तबाह

हरियाणा का मौसम

हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पंजाब के लुधियाना और पटियाला में अधिकतम तापमान क्रमशः 11.4 डिग्री सेल्सियस और 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग छह डिग्री कम रहा.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से शीत लहर का दौर शुरू हो गया. ठंडी पछुआ हवाओं ने हाड़ कंपाना शुरू कर दिया है. कोहरा लगातार घना होता जा रहा है. कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है. कानपुर और आगरा शीत लहर की चपेट में रहे. वाराणसी में भी घना कोहरा छाया रहा. तीन डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. आगरा 3.9 डिग्री तापमान के साथ ठंड में दूसरे स्थान पर रहा. पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा और दो से तीन डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शीत लहर जैसे हालात की शुरुआत हो चुकी है.

ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर

कोहरे का असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी पड़ा. दिल्ली में जीरो विजिबिलिटी के चलते 39 ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सकीं. राजस्थान से आने वाली ट्रेनें 6 घंटे तक लेट हुईं. वहीं, अमृतसर में 5 फ्लाइट्स भी निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सकीं.

यह भी पढ़ें :-  बीजेपी अगर सत्ता में लौटी तो 2,000 रुपए का हो सकता है गैस सिलेंडर: ममता बनर्जी

ये भी पढ़ें:-

‘सर्दियों में इतना सूखा गुलमर्ग कभी नहीं देखा” : उमर अब्दुल्ला ने मौसम को लेकर जताई चिंता

Jammu Kashmir Weather Report : कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, बर्फबारी का इंतजार

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button