देश

'ऐसी कोई योजना नहीं' : केजरीवाल के संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर नोटिस जारी


नई दिल्ली:

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषणा की गई योजना को लेकर एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के जारी किए जाने के बाद अब  संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने चेतवानी देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार की इस तरह की फिलहाल कोई योजना नहीं है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों इसकी घोषणा की थी. 

केरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नोटिस को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा.

‘केजरीवाल महिला-बुजुर्गों को धोखा दे रहे हैं’

बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने इस पूरे मामले पर कहा कि केजरीवाल महिला और बुजुर्गों को क्यों धोखा दे रहे हैं. आज ये समय आ गया है कि दिल्ली सरकार के ही स्वास्थ्य और महिला कल्याण विभाग को फर्जीवाड़े से जुड़ा नोटिस जारी किया. ये लोग आपका पर्सनल डाटा ले रहे हैं, प्लीज उनके साथ ये सब शेयर न करें. दोनों विभागों ने नोटिस जारी किया है, हमारी ऐसी कोई स्कीम नहीं है. अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा कि पंजाब के बाद अब दिल्ली की महिलाओं से धोखा क्यों कर रहे है.

यह भी पढ़ें :-  "रोहिणी केवल मुखौटा हैं, सारण में असली लड़ाई लालू प्रसाद यादव से है" : बोले राजीव प्रताप रूडी

केजरीवाल ने किया था ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली की महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं की थी. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने पहले तो महिला सम्मान योजना की शुरुआत की, जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएं. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने एक अन्य घोषणा करते हुए कहा कि चुनावों के बाद इस योजना के तहत दिए जाली रकम को 2100 रुपये कर दिया जाएगा. अरविंद कजेरीवाल ने चुनावों से पहले दिल्ली की महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ी घोषणा की है. 

अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि हमारे कार्यकर्ता इस योजना के तहत घर-घर रजिस्ट्रेशन कराने आएंगे और तब सभी महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन असानी से करा सकेंगी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि जल्द ही चुनावों की घोषणा हो जाएगी और इस वजह से रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बाद भी पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे. हालांकि, चुनाव खत्म होते ही सभी महिलाओं को इस योजना के तहत 2100 रुपये दिए जाएंगे.

बुजुर्गों के लिए थी संजीवनी योजना

दिल्ली में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए संजीवनी योजना का ऐलान किया था. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आज मैं जो घोषणा कर रहा हूं वो भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. हम बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं और उन्ही की वजह से हमारा देश आज यहां तक पहुंचा है. इस वजह से अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका ध्यान रखें..

यह भी पढ़ें :-  विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली सरकार महिलाओं को देगी 2100 रुपये,अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आप लोगों ने मेहनत करके देश को आगे बढ़ाया है और अब हमारा फर्ज बतना है कि हम आपका ख्याल रखें. इस वजह से हम संजीवनी योजना की घोषणा कर रहे हैं. बुढ़ापे में एक चीज सबको तकलीफ देती है और वो है बढ़ती उम्र के साथ 10 बीमारियों की चिंता. इस वजह से यह संजीवनी योजना दिल्ली के बुजुर्गों के लिए है’. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button