देश

चेहरे पर थी मंद-मंद मुस्कान, बगैर कुछ बोले भी काफी कुछ बोल गए नीतीश कुमार

नीतीश कुमार की बॉडी लैंग्वेज काफी कुछ कहती है


पटना:

राजनीति में नेताओं की बॉडी लैंग्वेज का भी एक अलग ही महत्व है. कई बार नेता बगैर एक भी शब्द कहे अपने बॉडी लैंग्वेज से ही अपने विरोधियों की नींद उड़ा देते हैं. मौजूदा राजनीति में अगर बिहार की बात हो तो नीतीश कुमार ऐसे नेता कहे जा सकते हैं, जो अकसर अपनी बॉडी लैंग्वेज से अपने विरोधियों को उनकी अगली रणनीति को लेकर सोचने को मजबूर कर देते हैं. गुरुवार को पटना स्थित राजभवन में जब सीएम नीतीश कुमार सूबे के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बधाई देकर लौटे तो उनकी बॉडी लैंग्वेज ने भी ना चाहते हुए भी काफी कुछ कह दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

चेहरे पर मंद मुस्कान और हाथ जोड़े कर मीडिया का अभिवादन स्वीकार करते नीतीश कुमार के इस फोटो कुछ भी नया नही हैं. वो पहले भी कई बार ऐसे मौकों पर बगैर कुछ ही काफी कुछ कह चुके हैं. गुरुवार को जब मीडिया ने नीतीश कुमार से लालू यादव की टिप्पणी को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा अरे आप लोग भी ना. उनकी इस मुस्कान का मतलब ना तो साफ तौर पर ना था और ना ही हां. 

Latest and Breaking News on NDTV

आखिर क्यों हो रही है चर्चा

नीतीश कुमार की चुप्पी और उनके मंद मंद मुस्कान को लेकर आज हम कुछ यूं ही चर्चा नहीं कर रहे हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं. नीतीश आते हैं तो साथ कहां नहीं लेंगे. ले लेंगे साथ. नीतीश साथ में आएं, काम करें. नीतीश कुमार भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे. उनके इस बयान के बाद से ही मीडिया ने जब नीतीश कुमार से लालू यादव के बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ लिए. 

यह भी पढ़ें :-  राज्य का अधिकार नहीं छीना जा सकता... औद्योगिक शराब को लेकर SC ने सुनाया बड़ा फैसला

Latest and Breaking News on NDTV

तेजस्वी के बयान से शुरू हुई नई बहस

लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर जैसे ही तेजस्वी यादव का बयान आया तो उसपर भी नई बहस शुरू हो गई. तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा था कि लालू यादव की बातों को ज्यादा गंभीरता से ना लें. तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर कुछ लोगों ने ये भी कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या आरजेडी के अंदर सब कुछ ठीक है. इस तरह की बातों के पीछे का तर्क भी काफी तर्कपूर्ण लग रहा है. कहा जा रहा है कि एक तरफ जहां लालू जहां नीतीश को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेज रहे हैं, वहीं बेटे, चाचा के लिए दरवाजे बंद कर रहे हैं. दूसरी तरफ नीतीश ने भी लालू के बयान को यह कहते हुए तवज्जो देने ले इनकार किया कि लालू जो बोलते हैं, वह मायने नहीं रखता है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button