MP की सबसे बड़ी गौशाला में लगी भीषण आग, अंदर 10 हजार से अधिक गौवंश मौजूद, मची अफरा-तफरी

MP Fire Accident: मध्य प्रदेश से फिर एक भीषण अगलगी की खबर सामने आई है. गुरुवार को मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला (Gaushala) लाल टिपारा गौशाला (Lal Tipra Gaushala) में भीषण आग लग गई. यह गोशाला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है. बताया जाता है कि यहां 10000 से ज्यादा गौवंश मौजूद हैं. आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठती नजर आई. आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम तेजी से जारी है.
मालूम हो कि इस गौशाला का संचालन कुछ वर्ष पहले संतों को सौंपा गया था. तब से यह देश की सबसे आदर्श गौशाला बन गयी है. यह गौशाला देश की पहली आधुनिक और आत्म-निर्भर गौशाला है. यह गौशाला पूरे देश की रोल मॉडल मानी जाती है. लेकिन अभी गुरुवार को लगी आग को लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया.
क्यों खास है एमपी की यह गौशाला
ग्वालियर में स्थित लाल टिपारा गौशाला कई मायनों में बेहद खास है. यहां नगर निगम के सहयोग से दस हजार गायों की देखभाल की जा रही है. साथ ही यहां गोबर से गैस बनाने वाला राज्य का अपने तरह का यह पहला संयंत्र स्थापित किया गया है. यहां गायों की रख-रखाव भी बेहतर तरीके से की जाती है. लेकिन गुरुवार को दोपहर बाद लगी आग से गौशाला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. गौशाला के संरक्षक संत ऋषभदेव आनंद महाराज ने बताया कि गुरुवार को गौशाला परिसर में होली को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था. इसी दौरान हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से पराली के तैयार किए गए सोफों में आग लग गई, जो काफी तेजी से फैली.
5 दिन पहले भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग
इससे पहले एक मार्च को भोपाल की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भीषण है कि लपटें 20 फीट तक ऊंची उठी. जिस फैक्ट्री में आग लगी वह पेंट बनाने वाली केमिकल फैक्ट्री है. भोपाल के गोविंदपुरा स्थित जेके रोड पर स्थित इस फैक्ट्री में शनिवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई थी.
यह भी पढ़ें – Bhopal Fire Accident: भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, मची अफरा-तफरी; मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियां