देश

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ से मची अफरातफरी, कई लोगों के बेहोश होने की खबर


नई दिल्ली:

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम कुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से भगदड़ जैसे हालात बन गए. इसमें कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेलवे पुलिस के मुताबिक भीड़ अचानक बहुत ज्यादा आ गई, जिस वजह से सफोकेशन जैसी स्थिति बन गई. चार लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जिनकी स्थिति ज्यादा खराब थी.

रेलमंत्री का पोस्ट, स्थिति नियंत्रण में

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौजूद है.घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक बड़ी भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 की घटना

फिलहाल मौके पर रेलवे और दिल्ली पुलिस हालात नियंत्रण करने में लगी है. घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 की है.

घटना रात 9:55 बजे की बतायी जा रही है. दो कुंभ स्पेशल ट्रेन डिले हुई थी, जिसके कारण भीड़ ज्यादा बढ़ गई.

हालांकि दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने भगदड़ से इनकार किया है. लेकिन कई लोगों के बेहोश होने की बात स्वीकार की है.

10 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना

ये भी बताया गया है कि लिफ्ट में आग लगने की खबर फैलने से अफरातफरी मच गई. पुलिस ने फिलहाल स्टेशन के अंदर एंट्री बंद कर दी है. 10 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है. हालांकि किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें :-  प्लेटफॉर्म पर एकाएक उमड़ी भीड़, मची अफरातफरी... 18 की मौत, नई दिल्ली स्टेशन पर आखिर हुआ क्या, यहां जानें हर अपडेट

Latest and Breaking News on NDTV

अफरातफरी में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा रही है. रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां भी पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है.

अफवाहों पर ध्यान न दें – रेलवे प्रशासन

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. CPRO उत्तर रेलवे ने कहा कि
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है. यह केवल एक अफवाह है. उत्तर रेलवे प्रयागराज के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा था. 

Latest and Breaking News on NDTV

रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और पर्याप्त इंतजाम किए गए थे या नहीं. प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं. इस घटना से यात्रियों में गुस्सा है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button