देश

सैफ पर हमले के वक्त शहजाद के साथ कोई और भी था? जवाब की तलाश कर रही पुलिस


मुंबई:

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. बांद्रा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शहजाद के साथ हमले में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. 

पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने में आरोपी के साथ और भी लोग शामिल थे. आरोपी के साथ वारदात के वक्त कोई और था या नहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस अलर्ट है और तेजी से जांच कर रही है. आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने अभिनेता के ब्लड सैंपल और कपड़ों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ था उस समय उन्होंने जो कपड़े पहने थे उन्हें जांच के लिए कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा घटना वाली रात आरोपी मोहम्मद शहजाद ने जो कपड़े पहने थे उस पर भी खून के धब्बे मिले हैं. अधिकारी ने बताया, सैफ के ब्लड सैंपल और कपड़ों के साथ ही हमलावर के कपड़ों को भी फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है ताकि हमलावर के कपड़े पर दिखाई दे रहे खून के धब्बे सैफ अली खान के ही हैं, यह साबित किया जा सके.

बता दें कि, 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला कर अभिनेता सैफ अली को घायल कर दिया था. इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ की सर्जरी की गई थी. 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में शहजाद को 19 जनवरी को तड़के ठाणे से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित की गई थीं. बांद्रा कोर्ट ने आरोपी को पहले 24 जनवरी तक कस्टडी में भेजा था, जिसे बढ़ाकर 29 जनवरी तक कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के दौरान आईएमडी ने जताया कई राज्यों में लू का अनुमान

आरोपी के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

आरोपी शरीफुल के पिता ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति उनका बेटा नहीं है. पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को कुछ समानताओं के आधार पर गिरफ्तार करके मामले में फंसाया गया है. इन सवालों के बीच ही अब मुंबई पुलिस आरोपी का फेशियल रिकग्निशन टेस्ट (FRT) करने जा रही है. फेशियल रिकग्निशन टेस्ट की मदद से ये साफ हो जाएगी कि CCTV में दिखने वाला व्यक्ति शरीफुल है कि नहीं. 

मां के इलाज के लिए किसी अमीर को लूटना चाहता था शहजाद

सैफ पर अटैक मामले में जांच जैसे-जैसे गति पकड़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार सैफ पर हमले का आरोपी अपनी मां के इलाज के लिए किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी बांग्लादेशी नागरिक अपनी मां के इलाज के लिए बांग्लादेश भागने के लिए किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था.

मैं इसे चुनावी मुद्दा बनाऊंगा- आरोपी के पिता

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरिफुल फकीर के पिता ने कसम खाई है कि वो बांग्लादेश के चुनावों में उनके बेटे के साथ भारतीय पुलिस द्वारा किए जा रहे शोषण को चुनावी मुद्दा बनाएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शरिफुल के पिता ने कहा कि भारतीय पुलिस उनके बेटे को इस मामले में फंसा रही है और मैं जब बांग्लादेश में ग्रामीण चुनावों के लिए खड़ा होऊंगा तो मैं इसे चुनावी मुद्दा बनाऊंगा. मैं बताऊंगा कि भारतीय एजेंसियां किस तरह से बांग्लादेशियों को प्रताणित करती हैं. 

यह भी पढ़ें :-  शव नहीं इंसानियत की बेकद्री! झांसी में मृतक के पैरों में बांधा कपड़ा... जमीन पर घसीटा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button