देश

हरिद्वार : नदी में अचानक आया सैलाब और खिलौने की तरह बह गई कारें, देखिए VIDEO


नई दिल्‍ली:

दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon) देश के अधिकांश हिस्‍सों को अपने आगोश में ले चुका है और इसके चलते देशभर में जमकर बारिश (Rain) हो रही है. इसके कारण कई बार नदी-नालों में अचानक पानी आ जाता है और लोगों की जान पर भी बन आती है. हरिद्वार (Haridwar) में भी हाल ही में ऐसा ही हुआ है, जब एक बरसाती नदी में अचानक से पानी आ गया और वहां पर खड़ी कई कारें खिलौनों की तरह तैरती नजर आने लगी. इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बहाव कारों को बहाकर ले जा रहा है. 

हरिद्वार के खड़खड़ी में मानसून की पहली ही बारिश में आठ कारें पानी में बह गई. यहां की सूखा नदी में अचानक से पानी आने से कारें बहती नजर आईं. यह घटना हर की पौड़ी के पास की है. जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने पहले ही यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. भारी बारिश के बाद तेज बहाव में यह कारें बह गईं. 

अक्‍सर लोग यहां खड़े करते थे वाहन 

यह घटना हरिद्वार के खड़खड़ी श्‍मशान घाट पर हुई है, जहां पर लोग अक्‍सर अपने वाहनों को खड़ा करते हैं. कई बार प्रशासन ने लोगों को चेताया है और यहां पर वाहन खड़े करने से मना भी किया है. 

पहाड़ों से तेज रफ्तार से आता है पानी  

इस बरसाती नदी में पहाड़ की तरफ से तेज बहाव के साथ पानी आता है और वहां पर खड़े वाहनों को बहा ले जाता है. पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें :-  गंगा दशहरा पर हरिद्वार में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई

ये भी पढ़ें :

* बारिश में नहाने के हैं कई फायदे, लेकिन रेन बाथ लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
* पहली बारिश में राम मंदिर में रिसाव, राम पथ पर गड्ढे, CM योगी ने लगाई फटकार, 6 सस्पेंड
* बेटी की शादी, बेटे का फ्यूचर और कार की EMI… कैसे चलेगा दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में जान गंवाने वाले कैब ड्राइवर का घर?



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button