Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

सहयोगी दलों के ये 12 चेहरे हो सकते हैं मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा, JDU और TDP से 2-2 नामों की चर्चा


नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) राष्ट्रपति भवन में उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी.  लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वो देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल” पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करेंगे.  नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को भी नमन करेंगे.  इस बीच इस बात की चर्चा जारी है कि सहयोगी दलों के कौन-कौन से नेता मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं. The Hindkeshariको मिली जानकारी के अनुसार सहयोगी दलों के 12 नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. 

सहयोगी दलों के संभावित मंत्रियों के नाम

  1.  के राममोहन नायडू (टीडीपी )
  2. चंद्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
  3. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (जदयू)
  4. रामनाथ ठाकुर (जदयू)
  5.  जयंत चौधरी (आरएलडी) 
  6.  चिराग पासवान (एलजेपी रामविलास)
  7. प्रताप राव जाधव (शिवसेना)
  8. जीतन राम मांझी (हम)
  9.  चंद्र प्रकाश चौधरी (आजसू)
  10. रामदास आठवले (आरपीआई)
  11. अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
  12.  एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)

 

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना अपने आप में काफी खास है. पीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे. दरअसल पीएम मोदी से पहले सिर्फ जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) तीन बार चुनाव जीतकर देश के प्रधानमंत्री बने थे. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. देश में तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनते देख देश के युवा से लेकर बुजुर्ग तक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  पीएम मोदी, केजरीवाल, मान, राहुल और प्रियंका गांधी ने रैली कर दिल्ली चुनाव को दी नई धार

शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं पड़ोसी देशों के नेता
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं. 
वहीं, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शनिवार को ही भारत आ गई थीं. 

ये भी पढ़ें-: 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button