सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के 60 घंटे बाद भी खड़े हैं ये 9 सवाल

करीना कपूर ने पुलिस को क्या बताया
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव था, लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया. करीना ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी, उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था, लेकिन परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर गई. पुलिस को दिए बयान में करीना ने बताया कि घर में ज्वेलरी सामने ही रखी हुई थी, लेकिन हमलावर ने उसे हाथ भी नहीं लगाया.
ये भी पढ़ें :- सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया