देश

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच नई केमिस्ट्री? कुछ कह रही हैं ये तस्वीरें

महाराष्ट्र की नई सरकार ने गुरुवार को आकार ले लिया. देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के मुखिया यानी कि मुख्यमंत्री पद की और एकनाथ शिंदे व अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुंबई के आजाद मैदान में हुए इस भव्य शपथ समारोह के दौरान इन तीनों नेताओं के चेहरों की भाव भंगिमाएं और बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बयां कर रही थी. यह तस्वीरें महाराष्ट्र की पिछली सरकार के शपथ समारोह की तस्वीरों से बिल्कुल उलट थीं. तीन पदों पर तीन नेता वही हैं, लेकिन इनमें से दो के पद आपस में बदल गए और इस बदलाव के अक्श उनके चेहरों पर नजर आए. इसके साथ समारोह में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच नजदीकी बढ़ती हुई दिखी. 
     
महाराष्ट्र में पिछली सरकार शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी थी. शिंदे मुख्यमंत्री और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस व एनसीपी के अजित पवार उप मुख्यमंत्री बनाए गए थे. अब अजित पवार तो यथास्थिति उप मुख्यमंत्री बन गए हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे की जगह देवेंद्र फडणवीस ने ले ली है. शिंदे को अब उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. यानी कि फडणवीस प्रमोट हो गए हैं जबकि शिंदे डिमोट हो गए हैं.

   

यह तीनों नेता एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन बदलाव ने किसी के चेहरे पर चौड़ी मुस्कान भर दी तो किसी के चेहरे पर पीड़ा की लकीरें छुपी नहीं रह सकीं. शपथ समारोह में देवेंद्र फडणवीस का चेहरा आत्मविश्वास से दमक रहा था. वे और अजित पवार साथ बैठे थे. उन दोनों ने करीब एक जैसे कपड़े भी पहन रखे थे. पिछली सरकार के यह दोनों उप मुख्यमंत्री आपस में चर्चा करते हुए भी नजर आए. उनके बीच नजदीकियां नजर आईं. अजित पवार का चेहरा लगभग पूरे समय सपाट, निर्विकार ही दिखा.

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जहां मंच पर फडणवीस और पवार से अलग बैठे थे, वहीं वे अपने चेहरे पर दर्द छुपाने में नाकाम रहे. उनके चेहरे पर मायूसी पूरे समय छाई रही.

यह भी पढ़ें :-  केंद्रीय शिक्षा संस्थानों में भरे गए फैकल्टी के 15139 पद, जानें कितने शिक्षक पढ़ा रहे हैं ठेके पर

Latest and Breaking News on NDTV

शपथ लेने के बाद तीनों नेताओं को राज्यपाल ने बुके दिए और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इस दौरान भी उनकी बॉडी लैंग्वेज पूरी कहानी कह रही थी. फडणवीस मुस्कुरा रहे थे, अजित पवार भी मुस्कुरा रहे थे… लेकिन एकनाथ शिंदे मुस्कुराने की कोशिश कर रहे थे, मुस्कुरा नहीं पा रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने हाथ मिलाते हुए शिंदे का हाथ ठोका तो वे झुक गए. पीएम मोदी से हाथ मिलाकर जब वे लौटे तो उनके चेहरे पर कुछ मुस्कान नजर आई.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button