"ये आंसू भारी पड़ेंगे…" : जब रमेश बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं CM आतिशी; देखें VIDEO
नई दिल्ली:
बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी और फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर दिए विवादित बयान पर विवाद गहराता जा रहा है. आज सीएम आतिशी, रमेश बिधूड़ी के उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर संवाददाता सम्मेलन के दौरान रो पड़ीं.
बिधूड़ी के बयान का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा, “हमारी राजनीति इतनी कैसे गिर सकती है? उन्हें बताना चाहिए कि 10 साल तक सांसद रहते हुए उन्होंने कालकाजी के लिए क्या काम किया है.”
उन्होंने कहा कि उन्हें (बिधूड़़ी) अपने काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए, न कि मेरे पिता को गाली देकर.
दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी के ये आंसू BJP वालों को भारी पड़ेंगे🔥
👉 BJP के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आतिशी जी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है
👉 बिधूड़ी जी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वह आतिशी जी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां… pic.twitter.com/tMWxRP8u4G
— AAP (@AamAadmiParty) January 6, 2025
आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी के आंसू बीजेपी वालों को भारी पड़ेंगे. बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आतिशी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है. बिधूड़ी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वो आतिशी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर क्यों वोट मांग रहे हैं.
रमेश बिधूड़ी ने 24 घंटे के अंदर दो महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान
भाजपा नेता बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादित बयान की हर तरह आलोचना हो रही थी. इसी बीच उनका दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी पर एक और विवादित बयान सामने आ गया, जिसमें उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर टिप्पणी की.
BJP नागरिकों से वोट के अधिकार को छीन रही‼️
♦️ नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी कर रही बहुत बड़ा चुनावी घोटाला
♦️ बीजेपी ने हजारों लोगों के Vote ग़लत तरीक़े से कटवाने और ग़लत तरीक़े से जुड़वाने की Application दी
–@AtishiAAP pic.twitter.com/0mHtUbD3r4
— AAP (@AamAadmiParty) January 6, 2025
दिल्ली के कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरनेम बदलने को लेकर बयान दिया था. एक सभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं. उन्होंने अपना पिता ही बदल लिया, ये इनका चरित्र है.
कालकाजी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना उपनाम (‘मार्लेना’) हटा दिया था.
बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर भी दिया था विवादित बयान
इससे पहले , रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. बिधूड़ी ने कहा था कि लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने साथ ही नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में ‘वोटर’ घोटाले का आरोप लगाया, जहां से आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
BJP के चुनावी घोटाले का नमूना👇
♦️ नई दिल्ली विधानसभा में 15 December 2024 से 02 January 2025 के बीच में 10,000 से ज़्यादा वोट बनवाने की एप्लीकेशन आईं
♦️ इससे साफ़ है कि नई दिल्ली विधानसभा में एक बहुत बड़े स्तर पर चुनावी घोटाला किया जा रहा है
–@AtishiAAP pic.twitter.com/IzxRTVByrq
— AAP (@AamAadmiParty) January 6, 2025
आम आदमी पार्टी लगातार मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगा रही है.
आतिशी ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में 10 प्रतिशत नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं और 5.5 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने इस मामले में निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि आयोग की भूमिका ‘संदिग्ध’ है, क्योंकि उन्होंने मामले की जांच नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नयी दिल्ली विधानसभा में हुए इस घोटाले के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है और हमारी चिंताओं के समाधान के लिए समय मांगा है.”