देश

भारत विकास परिषद के होली मंगल मिलन में खूब उड़ा गुलाल, अर्जुनराम मेघवाल, अनुराग ठाकुर समेत ये दिग्गज नेता हुए शामिल


नई दिल्ली:

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित ‘होली मंगल मिलन’ कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस भव्य आयोजन में देश के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री माननीय अर्जुनराम मेघवाल जी रहे. अपने प्रभावशाली संबोधन में उन्होंने सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर देते हुए कहा कि होली के पर्व के माध्यम से आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश सम्पूर्ण समाज में फैलाना चाहिए. उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा समाजसेवा और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की.

अनुराग ठाकुर भी हुए शामिल, दी होली की बधाई

इसके पश्चात, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर जी ने भी समारोह में शामिल होकर उपस्थित जनसमूह को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन समाज में एकता और सहयोग की भावना को पुनर्जीवित करते हैं, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत का अनमोल हिस्सा है.” उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने समारोह में नई ऊर्जा का संचार कर दिया.

होली मिलन समारोह में किस-किस की शिरकत

समारोह में विशेष रूप से माननीय सुरेश जैन जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया. उन्होंने बताया कि “सामाजिक विकास एवं संगठनात्मक एकता के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. हमें अपनी पारंपरिक भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखते हुए, समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी मजबूती से पहुंचाना चाहिए.” उनके उत्साहवर्धक विचारों ने वहाँ मौजूद लोगों में उमंग और प्रेरणा की लहर दौड़ा दी.

यह भी पढ़ें :-  झूठे वादों पर चुनाव जीतने का कांग्रेस का सपना चार जून को टूट जाएगा : अनुराग ठाकुर

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय श्री आदर्श कुमार गोयल जी एवं परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपर्क श्री कर्नल सिंह जी की उपस्थिति भी अहम रही. उनके मार्गदर्शन एवं सानिध्य ने कार्यक्रम को और भी प्रतिष्ठित बनाया.

विधि शर्मा के पारंपरिक होली गीतों ने दर्शकों का मन मोह

इस मौके पर परिषद के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें  जानी- मानी गायिका विधि शर्मा जी की पारंपरिक होली गीतों  ने दर्शकों का मन मोह लिया. उपस्थित जनसमूह ने रंग-गुलाल के साथ होली के त्योहार का आनंद उठाया और सामाजिक सौहार्द का परिचय दिया.

समारोह में अन्य प्रतिष्ठित अतिथि एवं समाज के विचारशील नेताओं ने भी अपने विचार साझा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक विकास में नई उमंग और जोश का संचार होता है. सभा के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का दृढ़ संकल्प लिया.
 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button