दुनिया

"वे मेरी पूरी जिंदगी, उनको घर वापस लाना होगा", 66 साल के बुजुर्ग को बंधक परिवार के वापस लौटने की उम्मीद

नई दिल्ली:

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष (Israel Gaza War) फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन बंधकों के परिवारों को उठानी पड़ रही है, जिनके अपनों को हमास ने 7 अक्टूबर को हमले के बाद बंधक बना लिया था. आतंकी गुट ने इजरायल पर एक साथ 5 हजार रॉकेट दागने के बाद यहूदी देश के 240 लोगों को बंधक बना लिया था, इनमें एक 9 महीने का बच्चा भी शामिल था. 9  महीने का केफिर बिबास सबसे छोटा सदस्य है, जिसको हमास के लड़ाकों ने बंधक बना रखा है. 9 महीने के बच्चे से अभी घुटनों के बल रेंगना शुरू ही किया था कि अचानक उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. अब उसके दादा ने पोते की जल्द रिहाई की उम्मीद जताई है. दरअसल बच्चा और उसके माता-पिता हमास आतंकियों के कब्जे में हैं. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-Exclusive : “हमास के खिलाफ ‘अंत तक’ युद्ध जारी रहेगा” , पीएम नेतन्याहू ने दिया एकजुटता पर जोर

‘उन्हें घर आना होगा, वे मेरी पूरी जिंदगी’

66 साल के एली बिबास ने रविवार को ताज़पिट प्रेस सर्विस के साथ एक इंटरव्यू में अपने बेटे, बहू और दो पोते-पोतियों के हमास के कब्जे में होने की बात कही. उन्होंने कहा, “यह मेरी पूरी जिंदगी है. उन्हें घर पहुंचाना होगा.”एली बिबास ने कहा कि शनिवार को 10 बजे उनको अपने परिवार से मिलने जाना था लेकिन 6.30 बजे ही अचानक युद्ध के सायरन बजने की वजह से उनको बंकर में छिपना पड़ा. परिवार की सुरक्षा के बारे में जानकारी लेने के लिए अपने बेटे को मैसेज भेजा था. उनके बेटे ने अपनी बहन को वहां की स्थिति के बारे में मैसेज पर ही जानकारी दी थी.

हवाई हमले की चेतावनी के बीच उनके बेटे ने उनको “आई लव यू,” वाला मैसेज भेजा था, जिसके बाद उनको शक हो गया था कि कुछ तो गड़बड़ है. तीन दिन बाद सामने आई एक तस्वीर में खून से लथपथ यार्डन बिबास का गला एक आतंकवादी ने पकड़ रखा था और उसके दूसरे हाथ में हथौड़ा था.

यह भी पढ़ें :-  राफा हमले के बाद इजरायल से कोई बातचीत नहीं : हमास

आतंकियों के कब्जे में 9 महीने का केफिर बिबास

बता दें कि मासूम बच्चा दक्षिणी इज़रायल के किबुत्ज़ में अपने माता-पिता और एक चार साल के भाई के साथ रहता था. 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर हमास के लड़ाकों ने मां शिरी, पिता यार्डन समेत उसके पूरे परिवार को अपने कब्जे में ले लिया था. हमास के लड़ाकों ने इजरायल के 32 बच्चों को बंधक बनाया हुआ है, लेकिन 9 महीने का केफिर सबसे छोटा बंधक है, हालांकि अब वह 10 महीने का हो गया है, लेकिन उसके परिवार की कोई खबर नहीं मिल सकी है. इस हफ्ते बंधकों की संभावित रिहाई की खबरों के बीच केफिर के दादा ने उनके परिवार को जल्द रिहाई की उम्मीद जताई है. 

 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button