देश

झारखंड में कलाकार से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तार

मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

मेदिनीनगर :

झारखंड के पलामू जिले में एक महिला कलाकार से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही मामले में पकड़े गए लोगों की संख्या तीन हो गयी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. विश्रामपुर के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राकेश सिंह ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से फरार तीसरे आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया, ‘‘मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ की 21 वर्षीय कलाकार से दो मार्च को राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर विश्रामपुर पुलिस थाना क्षेत्र में एक कार में उसके तीन सह-कलाकारों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था. मामले में दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को पीड़िता से मुलाकात की.

प्राधिकरण ने जिला प्रशासन की मदद से महिला को एक केंद्र में स्थानांतरित किया और उसकी देखभाल के लिए एक ‘केयरटेकर’ भी नियुक्त किया.

इस घटना से कुछ दिन पहले ही दुमका जिले में एक विदेशी पर्यटक के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी जाना चाहती हैं ब्रिटेन, पासपोर्ट के लिए हाईकोर्ट से लगाई गुहार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

यह भी पढ़ें :-  Bengaluru : धोती में आए बुजुर्ग किसान को सिक्योरिटी गार्ड ने जीटी मॉल में जाने से रोका, देखें Video

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button