Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

यह महान दृश्य है… विराट भारत की परंपरा का साक्षी, समुद्र मंथन से छलके अमृत से अस्तित्व में आया; देखें तस्वीरें

हर 12 साल पर आता है ये महाकुंभ

एक गंगा, एक यमुना और एक खोई हुई सरस्वती- ये नदियों के नाम नहीं हैं, एक स्मृति के नाम हैं, एक परंपरा के नाम हैं, जिनमें बसता है भारत. न जाने कितनी सदियों से सूरज हर 12 साल पर इस परंपरा का साक्षी बनता है- हिमालय की कोख से निकलीं नदियों का जल इस परंपरा को सींचता है और इस अनूठे संगम से निकलता है एक नया मनुष्य, एक नया समाज, एक नया देश.

Latest and Breaking News on NDTV

नई धज में है यह भारत

इन दिनों यह नया देश- यह भारत- एक नई धज में है. संगम के तट पर रोज़ उमड़ रहा करोड़ों का जनसमूह इस नए भारत का हिस्सा है. इस आस्था के साथ अब सार्वजनिक विश्वास का बल है- इस भरोसे का कि इस विराट दृश्य में कुछ भी अघटित नहीं घटेगा- इस आश्वस्ति का कि उसकी यात्रा सरल और सुरक्षित रहेगी, इस उल्लास का कि यहां जो कुछ हो रहा है, वह विश्व पटल पर नए भारत की नई पहचान का माध्यम बन रहा है. यह नया भारत जो कुछ भी कर रहा है, इस विराट और उदात्त स्तर पर कर रहा है कि सारी दुनिया इसे देखती रह जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

कुंभ एक धार्मिक-आध्यात्मिक आयोजन भर नहीं, बल्कि भारत की नई क्षमता की पहचान

यह कुंभ भी इसकी मिसाल है. इस कुंभ के लिए जो व्यवस्था की गई है, वह अभी तक अद्वितीय-अनुपम कही जा सकती है. देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं और बिना किसी मुश्किल के आ रहे हैं. कुंभ एक धार्मिक-आध्यात्मिक आयोजन भर नहीं है- यह कई और आयोजनों की तरह भारत की नई क्षमता और मेधा की पहचान भी है. यह अनायास नहीं है कि इस महाकुंभ से निकलने वाले विराट कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है.

अनुमान के मुताबिक,

  • 45 दिन में क़रीब 45 करोड़ लोग संगम के तट पर आ रहे हैं
  • इनमें देश के कोने-कोने के अलावा करीब डेढ़ सौ देशों के लोग भी आ रहे हैं
  • माना जा रहा है कि ऐसे विदेशी श्रद्धालुओं की तादाद भी 15 लाख से कम नहीं होगी.
  • कुल 2 लाख करोड़ के आसपास का कारोबार होने की उम्मीद है.
  • यूपी सरकार ने ही इसके लिए 7,000 करोड़ का बजट रखा है.
  • प्रयागराज तक पहुंचने वाले मुख्य सात मार्गों के लिए चाक-चौबस्त व्यवस्था की गई है
  • पीपे के तीस पुल बनाए गए हैं, जिनसे संगम तक आना-जाना आसान होगा.
  • इसके अलावा 3000 ट्रेनें चलाई गई हैं जो 13,000 फेरे लगाएंगी.
यह भी पढ़ें :-  महाकुंभ 2025: अध्यात्म की ऊर्जा से दमका प्रयागराज, जानें पूरा इतिहास

कुंभनगरी अगले 45 दिनों तक दुनिया से आ रहे तमाम तरह के मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है. इनमें साधु-संत भी हैं, ग़रीब आम जन भी हैं और दुनिया के बहुत बड़े रईस लोग भी शामिल हैं- जैसे स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब. इस वजह से यहां जिस दो लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद की जा रही है, उसमें बड़ा हिस्सा होटल, गेस्ट हाउस, ट्रांसपोर्ट, टूर-ट्रैवल्स पैकेज, खानपान आदि का होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

लेकिन इस आध्यात्मिक मेले के साथ जो आधुनिक रंग जुड़ा है, वह सबसे उल्लेखनीय है. 40,000 हेक्टेयर क्षेत्र में जो डेढ़ लाख से ज़्यादा टेंट लगे हैं, उनमें हर तबके के लिए गुंजाइश है. 1500 रुपये से लेकर 35000 रुपये प्रतिदिन किराये वाले ये टेंट आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं- इनमें सीसीटीवी कैमरे भी हैं, वाई-फाई भी हैं, खानपान और अन्य इंतज़ाम भी.

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल यहां एक संगम आध्यात्मिकता और आधुनिकता का भी है. सरकार इसे डिजिटल कुंभ बता रही है.

  • महाकुंभ की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए 56 साइबर योद्धा तैनात किए गए हैं.
  • एक साइबर पुलिस स्टेशन भी बनाया गया है.
  • मेला क्षेत्र में 40 वीएमडी- यानी वेरिएबल मेसेजिंग डिसप्ले लगाए गए हैं जो साइबर ठगी से सावधान करते हैं.
  • 1920 नंबर की एक हेल्पलाइन भी है और कई सरकारी वेबसाइट्स पर तरह-तरह की सुविधाएं हैं.
  • कुंभ मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर 10 स्टॉल लगाए गए हैं जहां कुंभ से जुड़ी प्रमुख घटनाओं के वीडियो देखे जा सकेंगे. इनमें अखाड़ों की पेशवाई, उनका स्नान, गंगा आरती आदि शामिल हैं.
  • इन सबके बीच 2000 ड्रोन मिलकर प्रयाग माहातम्य और समुद्र मंथन की कथा आकाश में उकेरेंगे.
  • एआई की मदद से खोया-पाया केंद्र चलेगा
  • एआई ही सुरक्षा में भी मददगार होंगे- ड्रोन और ऐंटी ड्रोन सिस्टम में भी वो शामिल होंगे
Latest and Breaking News on NDTV

ख़ास बात ये है कि महाकुंभनगर को बाक़ायदा एक नए शहर का दर्जा दे दिया गया है और इसके लिए भी ऑनलाइन इंतज़ाम हैं.

  • “Maha Kumbh Land and Facility Allotment” वेबसाइट के जरिए जमीन या अन्य सुविधाएं मिल सकती हैं.
  • 10,000 संस्थानों के डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें तमाम सरकारी संस्थाओं के अलावा सामाजिक और धार्मिक संगठन भी शामिल हैं.
  • मॉनसून से पहले और बाद यहां टॉपोग्राफ़ी की सटीक जानकारी के लिए ड्रोन सर्वे भी होगा.
Latest and Breaking News on NDTV

144 साल बाद महाकुंभ का महासंयोग

यह नए भारत का नया कुंभ है- दरअसल महाकुंभ- क्योंकि 144 साल बाद ये लौटा है. इस महाकुंभ में भारत की विराटती भी दिखती है, उसका वैभव भी, उसकी सतर्कता और उसका आत्मविश्वास भी.

यह भी पढ़ें :-  महाकुंभ में स्नान के लिए आई ढाई साल की डॉग कीवी, रामलला के कर चुकी है दर्शन

महाकुंभ ही नहीं, हाल के और भी आयोजन याद दिलाते हैं कि भारत विकास की नई यात्रा पर निकल चुका है. यहां जी-20 का आयोजन भी होता है तो इतने व्यापक स्तर पर कि दुनिया दांतों तले उंगली दबा लेती है. दिल्ली से कश्मीर तक अलग-अलग मुद्दों पर उसकी बैठकें चलती रहती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

यहां अयोध्या में दीए भी जलते हैं तो लाखों की ऐसी तादाद में जिनसे विश्व कीर्तिमान बन जाता है. यह भारत अब ओलंपिक खेलों की दावेदारी का भी मन बना रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस नए भारत का आईना है कुंभ

फिर दोहराना होगा कि कुंभ इस नए भारत का आईना है. वह सुदूर अतीत से चलता हुआ इस वर्तमान तक पहुंचा है और एक मज़बूत सुनहरे भविष्य का भरोसा दिला रहा है- एक ऐसे भारत का जो जितना अपनी आर्थिक प्रगति के लिए जाना जा रहा है, उतना ही अपनी आध्यात्मिक चेतना के लिए, और उतना ही अपने सामाजिक मूल्यों के लिए. कुंभ को पास से देखिए या दूर से, खुली आंख से देखिए या डिजिटल निगाह से, उसमें एक झिलमिलाता-दमकता हुआ भारत दिखेगा.. और दिखेंगे भारत के करोड़ों आम जन- जो बेहद ख़ास हैं कि न जाने कहां से किन धागों से बंधे संगम के तट पर आ पहुंचे हैं- फिर से 12 बरस बाद मिलने की प्रतिज्ञा और प्रतीक्षा के साथ.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button