देश

यह भारत से जुड़ी होप की भी लिस्ट है…; PM मोदी ने दिखाई 125 दिन के काम की लिस्ट

The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में पीएम मोदी ने शिरकत करते हुए कहा कि दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है. जब दुनिया चिंता में डूबी है तब भारत आशा का संचार कर रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों को भी जिक्र किया. साथ ही ये भी बताया कि सरकार कैसे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और देश को आगे ले जाने का काम कर रही है.

  1. The Hindkeshariवर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी ( The HindkeshariWorld Summit 2024 – The India Century) का आगाज हो गया है. पीएम मोदी ने ‘ The Hindkeshariवर्ल्‍ड’ चैनल को लॉन्‍च किया. The Hindkeshariका ये चैनल कई देशों में दिखाई देगा.
  2. The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में पीएम मोदी ने शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदीने कहा कि हमारी सरकार के तीसरे टर्म में 125 दिन पूरे हुए हैं. 125 दिन में गरीबों के लिए 3 करोड़ पक्के घरों को मंजूरी दी है और 9 लाख करोड़ के इंफ्रा प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ है.
  3. पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि देश में 15 नई वंदे भारत चली हैं,8 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. 70 साल से अधिक बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है.
  4. The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में पीएम मोदी ने कहा कि 5 लाख घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं, मां के नाम अभियान में 90 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं.
  5. पीएम मोदी ने The Hindkeshariके कार्यक्रम में कहा कि सेंसेक्स और निफ्टी में 6-7 पर्सेंट की ग्रोथ हुई है. फोरेक्स 650 बिलियन डॉलर 700 बिलियन डॉलर के पार पहुंचा है. भारत की उपलब्धियों की लिस्ट लंबी है. यह तो बस 125 दिन हैं.
  6. इन 125 दिन में दुनिया भारत में किन विषयों पर चर्चा करने आए हैं. भारत में डिजिटल फ्यूचर पर चर्चा करने के लिए इंटरनेशनल असेंबली हुई. भारत में ग्लोबल फिनटैक फेस्टिवल हुआ.
  7. पीएम मोदी ने कहा कि चुनौतियां भारत के सामने भी हैं, लेकिन एक सेंस ऑफ पॉजिटिविटी यहां है, जिसें हम फील कर रहे हैं, आज भारत हर सेक्टर और क्षेत्र में जिस तेजी से काम कर रहा है, वह अभूतपूर्व है. भारत की स्पीड, भारत का स्केल अभूतपूर्व है.
  8. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे रिश्तों की बुनियाद विश्वसनीयता के आधार पर है. हमारी प्रगति से दुनिया को आनंद आता है. 
  9. पीएम मोदी ने कहा कि  भारत अब गुलाम नहीं है, हमें आजाद हुए 75 साल हो गए. अब हम कमर कसकर पूरी तरह से तैयार है.
  10. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया और हमारे पास Artificial Intelligence तो है ही, लेकिन हमारे दूसरी AI भी है यानी Aspirational India. जब Aspirational India और Artificial Intelligence की ताकत मिलती है, तब विकास की गति भी तेज होनी स्वाभाविक है.

यह भी पढ़ें :-  चालक दल के सदस्य अल्कोहल वाले माउथवॉश, टूथ जेल का इस्तेमाल न करेंः डीजीसीए
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button