दुनिया

दिस इज कूल… : META के फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम खत्म करने के फैसले पर एलन मस्क


नई दिल्ली/वॉशिंगटन:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी थर्ड-पार्टी फैक्ट-चेकिंग (वेरिफिकेशन) प्रोग्राम को बंद कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले मेटा ने ये फैसला लिया है. मेटा इसकी जगह ‘कम्युनिटी नोट्स’ नाम का एक नया प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. यह प्रोग्राम यूजर्स की तरफ से लिखा जाएगा, जो एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) की तरह काम करेगा. इस बीच एलन मस्क ने मेटा के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है.

अमेरिका से शुरुआत करते हुए मेटा इंडिपेंडेंट थर्ड-पार्टी फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम को खत्म कर देगी. कंपनी ने कहा कि उसने यह फैसला इसलिए लिया, क्योंकि एक्सपर्ट फैक्ट-चेकर्स भी अपने खुद के पूर्वाग्रह रखते हैं. इसलिए अब मेटा ‘कम्युनिटी नोट्स’ मॉडल अपनाएगी. X के मालिक एलन मस्क ने मेटा के इस फैसले को अच्छा कदम बताया है. मस्क ने मेटा के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “This is cool.”

मेटा के चीफ ग्लोबल अफेयर्स ऑफिसर जोएल कैपलन ने एक ब्लॉग पोस्ट में फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम को खत्म करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि यह तरीका ‘X’ पर काम करता है, जहां वे अपनी कम्युनिटी को यह तय करने का अधिकार देते हैं कि कब पोस्ट भ्रामक हो सकते हैं. हम ‘अधिक अभिव्यक्ति’ की अनुमति देने की योजना बना रहे हैं. कंपनी अब अवैध और ‘उच्च गंभीरता वाले उल्लंघनों’ जैसे आतंकवाद, बाल यौन शोषण और ड्रग्स पर ध्यान केंद्रित करेगी.”

यह भी पढ़ें :-  "अगर मैं राष्ट्रपति होता तो इजरायल में अत्याचार नहीं होते": पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

जटिल सिस्टम ने ‘बहुत ज्यादा गलतियां’ की
मेटा ने यह भी माना कि उसके की तरफ से कंटेंट को मैनेज करने के लिए बनाए गए जटिल सिस्टम ने ‘बहुत ज्यादा गलतियां’ की हैं. ‘बहुत सारे कंटेंट’ को सेंसर कर दिया गया है. 

वहीं, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इन बदलावों का एक कारण डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत भी है. जुकरबर्ग ने एक ऑनलाइन वीडियो में कहा, “हाल के चुनाव एक सांस्कृतिक मोड़ की तरह लगते हैं, जहां अभिव्यक्ति को एक बार फिर से प्राथमिकता दी जा रही है.”
    
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव के दौरान मार्क जुकरबर्ग की आलोचना की थी. उन्होंने दावा किया था कि फैक्ट-चेकर्स प्रोग्राम ने रूढ़िवादी यूजर्स के पोस्ट के साथ गलत व्यवहार किया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क का कद तेजी से बढ़ा है. मस्क ट्रंप सरकार में विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE संभालेंगे.मेटा के इस कदम से ट्रंप और उनके सहयोगियों के खुश होने की संभावना है, क्योंकि उन्हें कंपनी का वर्किंग सिस्टम पसंद नहीं था.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button