ऐसे मिटा सकते हैं चीन का प्रभाव… सिक्किम सांसद ने सरकार को बताया तरीका

LAC तिब्बत से सटी है, चीन से नहीं
सांसद ने कहा कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल तिब्बत से सटी हुई है न कि चीन से. इसलिए नाम बदलकर तिब्बत सीमा किए जाना सही होगा. सरकारी एजेंसियां इसे तिब्बत सीमा के नाम से जानें, इसमें कुछ गलत नहीं है. सांसद डी टी लेप्चा ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि नए नाम को अपनाने के लिए सेना, जीआरईएफ, बीआरओ और केंद्र सरकार द्वारा संचालित एजेंसियों समेत सभी एजेंसियों को निर्देश जारी किए जाएं. इस सीमा को सही नाम और पहचान दिया जाना बहुत जरूरी है.

इस रास्ते मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर हो विचार
सांसद लेप्चा ने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्र को भारत-चीन सीमा व्यापार और नाथू ला बॉर्डर के जरिए मानसरोवर तीर्थ यात्रा को फिर से खोले जाने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन ने तिब्बत में अपनी तरफ के सीमावर्ती इलाकों में गांव बसा दिए हैं. इस बीच, आरक्षित वनों और वन्यजीव अभयारण्यों का हवाला देकर हमारे लोगों को इन क्षेत्रों तक पहुंचने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार इस नीति पर पुनर्विचार करे और अपने नागरिकों को परमिशन दे.