देश

"ये तो बुरी नजर से बचाने के लिए काले टीके जैसा…", कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार 2004 से 2014 तक यूपीके के शासन काल में और 2014 से अब तक एनडीए काल की आर्थिक स्थिति को पेश करने के लिए श्वेत पत्र जारी करने वाली है. सरकार के इस घोषणा के बाद कांग्रेस ने इसके खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया. कांग्रेस के इस ब्लैक पेपर को लेकर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने टिप्पणी की है. उन्होंने इस ब्लैक पेपर को बुरी नजर से बचाने वाला बताया है. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने बीच बीच में फैशन परेड का भी हमने दृश्य देखा. काले कपड़ों में सदन को फैशन शो का भी लाभ मिला. 

“हमारे काम को नजर ना लगे इसलिए कांग्रेस लेकर आई ब्लैक पेपर”

यह भी पढ़ें

उन्होंने गुरुवार को राज्यसभा में दिए अपने भाषण के दौरान कहा खरगे जी यहां है. यदि कोई बच्चा कुछ अच्छा करता है, यदि कोई बच्चा किसी विशेष अवसर के लिए तैयार होता है और अच्छे कपड़े पहनता है, तो परिवार में कोई व्यक्ति उसे बुरी नज़र से बचाने के लिए ‘काला टीका’ लगाते हैं. पिछले 10 वर्षों में देश समृद्धि के नये शिखर चढ़ रहा है. बुरी नजर से बचने के लिए काला टीका लगाने का प्रयास किया गया है. मैं इसके लिए खरगे जी को धन्यवाद देना चाहता हूं. 

सरकार भी आज पेश करेगी व्हाइट पेपर

पीएम मोदी ने कांग्रेस के ब्लैक पेपर के जवाब में कहा कि विपक्षी दल का कदम उनकी सरकार के लिए “काला टीका” जैसा है जो बुरी नजर से बचाएगा. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए जाने वाले ‘श्वेत पत्र’ का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने आज सुबह एक ‘काला पत्र’ प्रकाशित किया.

यह भी पढ़ें :-  प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में किया था ऐलान

सीतारमण ने अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि यह देखने के लिए कि हम 2014 तक कहां थे और अब कहां हैं, इसके लिए एक श्वेत पत्र पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा, इस कदम के पीछे एकमात्र उद्देश्य उन वर्षों के कुप्रबंधन से सबक लेना था. पीएम के संबोधन से पहले आज सुबह ब्लैक पेपर जारी करते हुए खरगे ने कहा कि सरकार कभी नहीं बताएगी कि कितने लोगों को नौकरी मिली. वे मनरेगा फंड जारी कर रहे हैं. वे राज्यों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. कांग्रेस के विचारक जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर केंद्र के हमले पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आप आज शासन कर रहे हैं, आपने आज महंगाई पर काबू पाने के लिए क्या किया है?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button