"यह हमारी लड़ाई नहीं": डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, सीरिया संघर्ष में शामिल न हो अमेरिका
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि अमेरिका को सीरिया में संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहिए. वहां विद्रोही सेनाएं राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को धमकी दे रही हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा- “सीरिया में गड़बड़ हो रही है, लेकिन वह हमारा दोस्त नहीं है, और अमेरिका को इससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए. यह हमारी लड़ाई नहीं है. इसे चलने दें. इसमें शामिल न हों!”
ट्रम्प ने कहा कि चूंकि असद का सहयोगी रूस यूक्रेन के साथ युद्ध में उलझा हुआ है, इसलिए वह “सीरिया में इस शाब्दिक मार्च को रोकने में असमर्थ प्रतीत होता है, एक ऐसा देश जिसकी उन्होंने वर्षों से रक्षा की है.”
ट्रम्प ने कहा, यदि रूस को सीरिया से बाहर जाने के लिए मजबूर किया जाता है, तो यह “वास्तव में उनके लिए सबसे अच्छी बात हो सकती है” क्योंकि “सीरिया में रूस के लिए कभी भी कोई खास लाभ नहीं हुआ है.”