देश

पीटीआई फैक्ट चेक: क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए यह तस्वीर AI-जनरेटेड है; गलत दावा सोशल मीडिया पर हुआ शेयर


नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की कुछ कथित तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ दिखाया गया है. इन तस्वीरों के साथ दावा किया गया है कि बुमराह की तबीयत काफी खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर AI-जनरेटेड है और बुमराह के अस्पताल में भर्ती होने का दावा सरासर गलत है. 

दावा :

फेसबुक पेज ‘क्रिकेट दुनिया’ ने 7 फरवरी को जसप्रीत बुमराह की कथित तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जसप्रीत बुमराह की बिगड़ी हालात एक सच्चे देशभक्त बनाकर उन्हें एक लाइक देकर आशीर्वाद दें और प्यार दे और भारत की शान है हमारी जान है और महान है.” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें. 

 फेसबुक यूजर मोहम्मद कासिम ने लिखा, “जसप्रीत बुमराह की तबीयत बहुत खराब है…।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

Latest and Breaking News on NDTV

पड़ताल : 

दावे की पुष्टि करने के लिए, डेस्क ने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें कई सोशल मीडिया पोस्ट मिले, जिनमें इसे AI-जनरेटेड बताया गया। पोस्ट का लिंक यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें.

Latest and Breaking News on NDTV

 इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने इन तस्वीरों को AI डिटेक्टर टूल ‘हाइव मॉडरेशन’ और ‘साइट इंजन’ से स्कैन किया. इसमें वायरल तस्वीर के 99 फीसदी तक AI-जनरेटेड होने की संभावना व्यक्त की गई. स्क्रीनशॉट यहां देखें.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

 इसके बाद डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें बताया गया कि बुमराह को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान पीठ में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम के साथ मैदान से बाहर जाते देखा गया. पीठ के निचले हिस्से में दर्द  की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. इन मीडिया रिपोर्ट्स को यहां, यहां और यहां क्लिक कर पढ़ें.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंदिर में मौजूद लोगों पर पथराव के बाद जबरदस्त हंगामा, जानें पूरा मामला

जांच के दौरान डेस्क को जसप्रीत बुमराह की लेटेस्ट तस्वीर भी मिली. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद बुमराह की यह पहली तस्वीर है, जिसमें वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में वह काफी फिट नजर आ रहे हैं.

उन्होंने 13 फरवरी 2025 को इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर ‘रीबिल्डिंग’ कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिससे यह साफ है कि बुमराह अभी अस्पताल में भर्ती नहीं हैं. पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

Latest and Breaking News on NDTV

हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर AI-जनरेटेड है और बुमराह के अस्पताल में भर्ती होने का दावा सरासर गलत है.

दावा
“जसप्रीत बुमराह की बिगड़ी हालात”

तथ्य
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।

निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर AI-जनरेटेड है और बुमराह के अस्पताल में भर्ती होने का दावा सरासर गलत है.

प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें.

यह खबर मूल रूप से PTI द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत The Hindkeshariने पुनर्प्रकाशित किया है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button