देश

बाइकर की रफ्तार और गलत साइड से कार… डरा रहा गुरुग्राम का ये खौफनाक वीडियो


गुरुग्राम:

गुरुग्राम से सड़क हादसे का एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है. इस भीषण हादसे में बाइक चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा ओवरस्पीडिंग और गलत साइड ड्राइव के वजह से हुआ है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.

कार चालक को हिरासत में लिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि अक्षत गर्ग द्वारका के पोचनपुर का रहने वाला था. वहीं, एसयूवी चालक, कुलदीप कुमार ठाकुर घिटोरनी का निवासी है और एक पीआर कंपनी का सह-संस्थापक है.

मृतक बाइक सवार युवक की पहचान अक्षत गर्ग के रूप में हुई है. बताया जाता है रि अक्षत काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. तभी गलत साइड से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी. ये टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक उछल कर काफी आगे जाकर गिरा और अक्षत भी सड़क पर गिरा. वीडियो को देखने से साफ लगता है कि ये हादसा ओवर स्पीड और गलत साइड ड्राइव करने से हुआ है.

दोस्त नहीं बचा पाया जान!
अक्षत गर्ग का दोस्त प्रद्युमन ने हादसे के बाद उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले को लेकर कई धाराओं में केस दर्ज किया है. क्या कार चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था? इसको लेकर भी जांच जारी है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन भी जब्त किया है और मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली जल संकट : जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिले AAP विधायक, हस्तक्षेप का किया आग्रह

डरा रहा है ये वीडियो
प्रशासन की ओर से बार-बार अपील करने के बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने है. वीडियो को देखने से यह पता चल रहा है कि रॉन्ग साइड ड्राइव और ओवर स्पीड की वजह से यह हादसा हुआ है. ये वीडियो वाहन चालकों को सावधान करने वाली है. सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन कर हादसे से बचा जा सकता है.
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button