"इस बार BJP अकेले 370 सीटों के पार…", राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी
नई दिल्ली :
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिवेशन में उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि इस बार भाजपा अकेले 370 सीटों से ज्यादा पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण से हमें जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. 2024 में तीसरी बार सरकार बनाकर हम जनसेवा और राष्ट्र सेवा का अप्रतिम इतिहास रचने जा रहे हैं.
100 दिन हम सबको जुट जाना है
यह भी पढ़ें
नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं. आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है.”
सपनें भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे
बीजेपी नेताओं को प्रेरित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमे सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी BJP को ही मिलेंगी. इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है. ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं. आज मैं समस्त देशवासियों की तरफ से संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 पूज्य विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धापूर्वक और आदरपूर्वक नमन करते हुए श्रद्धाजंलि देता हूं. भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है. ये संकल्प है विकसित भारत का. अब देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता. सपनें भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे. ये हमारा सपना भी है और संकल्प भी है कि हमे भारत को विकसित बनाना है.”
मैं तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा…
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में हमने गरीब और मध्यवर्ग का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है. अभी काफी कुछ और करना शेष रह गया है, जो हम करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, “मैं अपने सुख और वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार की तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं अगर सिर्फ अपने घर की चिंता करता तो आज करोड़ों गरीबों के घर नहीं बना पाता. मैं देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य के लिए जीता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि अभी हमें देश के लिए कोटी-कोटी भारतीयों के लिए हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए बहुत कुछ हासिल करना है. उसके लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी है. आज भाजपा युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान की शक्ति विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रहा है.”
इससे पहले गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भी भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें हैं. देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है. लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है. पिछले दस वर्षों में समाज के हर वर्ग का विकास करने का प्रयास किया गया है. इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में रहेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश इनसे मुक्त हो जाएगा.