हौसले-जज्बे का डोज है यह वीडियो, जानें कौन हैं ये जिनके सम्मान में PM मोदी ही नहीं, सब झुक गए

हाथ-पैर खोने के बावजूद के.एस राजन्ना ने विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं.
नई दिल्ली:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में कर्नाटक के दिव्यांग व्यक्ति के.एस राजन्ना (KS Rajanna) को पद्मश्री से सम्मानित किया. बचपन में अपने दोनों हाथ और पैर खो चुके के.एस राजन्ना को जब पद्मश्री से सम्मानित किया गया तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठा. सम्मान लेने से पहले के.एस राजन्ना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिवादन भी किया. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वह सम्मान लेने से पहले नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास गए और उनका अभिवादन किया. इस छोटी सी मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम का हाथ पकड़ा. पीएम मोदी का हाथ थामे राजन्ना उनसे कुछ कहते हुए भी दिखे.

इसके बाद राजन्ना मंच की तरफ गए और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रणाम किया.

जब राजन्ना को सम्मानित किया गया तो समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और अतिथि लगातार तालियां बजाते रहे. राजन्ना दिव्यांग जन के कल्याण के वास्ते अपने काम के लिए जाने जाते हैं.
कौन हैं के.एस राजन्ना (Who Is KS Rajanna?)
राजन्ना ने बचपन में ही पोलियो के कारण अपने हाथ और पैर दोनों गंवा दिए थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने घुटनों के बल चलना शुरू किया. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं. सैकड़ों लोगों को रोजगार प्रदान किया है और हजारों दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने में मदद की है. साल 2013 में कर्नाटक सरकार ने उन्हें दिव्यांगों के लिए राज्य कमिश्नर भी बनाया था.
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है. वर्ष 2024 के लिए, राष्ट्रपति ने 132 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी थी, जिसमें दो युगल मामले (पुरस्कार को एक के रूप में गिना जाता है) शामिल हैं. इस सूची में पांच पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- खुल गए बाबा केदारनाथ के कपाटः उत्तराखंड के 8 जिलों में यलो अलर्ट, यात्रा से पहले जान लीजिए मौसम का पूरा हाल
Video : Delhi Liquor Policy Scam: Chargesheet में Arvind Kejriwal को ED बताएगी मास्टरमाइंड- सूत्र