देश

एअर इंडिया की दिल्ली-शिकागो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कनाडा की गई डायवर्ट


नई दिल्‍ली:

देश के चार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. विमानों को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है और उसके बाद गहन जांच की जा रही है. इन विमानों में एअर इंडिया, स्‍पाइसजेट, इंडिगो और अकासा के विमान शामिल हैं. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने विमानों की धमकी देने वालों का पता लगाने के लिए भी कोशिश तेज कर दी है. 

शिकागो जा रहे विमान को मिली धमकी 

दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को मंगलवार को बम की धमकी के बाद कनाडा के एक एयरपोर्ट की की ओर मोड़ दिया गया. एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से शिकागो जा रहे विमान एआई 127 को ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी के बाद एहतियात के तौर पर कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया. 

बयान में कहा गया, ‘‘निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है. एअर इंडिया ने यात्रियों की यात्रा फिर से शुरू होने तक उनकी सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है.”

अधिकारी ने बताया कि इस उड़ान में बम रखे होने की धमकी मिली. 

इंडिगो विमान को भी मिली धमकी 

अधिकारियों के मुताबिक, दमन से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद जयपुर डायवर्ट किया गया. बम की धमकी के बाद फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई है. वहीं दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट विमान में बम की धमकी मिली है, जिसके बाद विमान को उतारा गया है. 

यह भी पढ़ें :-  रायपुर : बिजली कंपनी के स्टोर में आग लगने से 50 करोड़ रुपये के ट्रांसफार्मर और उपकरण खाक

सोमवार को भी मिली थी बम की धमकी 

वहीं सोमवार को बम की धमकी के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया था. मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान का गहन निरीक्षण किया गया. हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. 

एअर इंडिया ने यह भी कहा कि उनके साथ अन्य कुछ स्थानीय एयरलाइंस को हाल के दिनों में कई खतरों का सामना करना पड़ा है. 

इसमें कहा गया, “हालांकि बाद में सभी बातें झूठी पाई गईं, एक जिम्मेदार एयरलाइन ऑपरेटर के रूप में सभी धमकियों को गंभीरता से लिया गया है. ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.”

साथ ही एयरलाइन ने कहा कि वह इस तरह की धमकियां देने वाले अपराधियों की पहचान करने में अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है, जिससे उन्‍हें यात्रियों को होने वाले व्यवधान और असुविधा के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सके. 

एयर इंडिया ने कहा कि वह एयरलाइन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार करेगी. 
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button