संसद भवन में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर एंट्री करने की कोशिश में तीन गिरफ्तार
संसद भवन में घुसने की कोशिश नाकाम.
संसद भवन में फर्जी आधार कार्ड से घुसने की कोशिश को CISF के जवानों ने नाकाम कर दिया है. तीन मजदूर फर्जी आधार कार्ड से संसद भवन (Parliament Building) में एंट्री की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद CISF के जवानों ने तीनों की कोशिशों को नाकाम कर दिया. तीनों मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हाई सिक्योरिटी वाले ससंद भवन में तीनों मजदूर फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घुसने की कोशिश कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक तीनों मजदूरों के नाम कासिम, शोएब और मोनिस हैं, तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों पर आईपीसी की कई गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. यह घटना 4 जून दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर संसद भवन के गेट नंबर 3 की बताई जा रही है.
सुरक्षाकर्मियों ने एंट्री गेट पर जब उनका आधार कार्ड की जांच की तो उनको कुछ शक हुआ. जांच के बाद आधार कार्ड के फर्जी होने का पता चला. जिसके बाद तीनों मजदूरों को तुरंत हरासत में ले लिया गया और बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई. जानकारी के मुताबिक तीनों मजदूरों को संसद भवन परिसर के भीतर एमपी लाउंज के निर्माण कार्य के लिए रखा गया था.