पश्चिम बंगाल: केरल से घर लौटे बेटे का इंतजार बना मातम, सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत

मालदा:
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के 18 मील इलाके में रविवार को सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई. यह घटना सुबह करीब 10 बजे नेशनल हाईवे पर उस समय हुई, जब वे बाइक से फरक्का से मेहरपुर की ओर जा रहे थे. मृतकों की पहचान साबिर आलम (24), रमजान शेख (19) और सादिकतुल इस्लाम (20) के रूप में हुई है. ये तीनों मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के मेहरपुर इलाके के नयापुर के निवासी हैं.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, साबिर आलम केरल में काम करने गया था. वह केरल से तीन दिन पहले घर लौटने के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था. रमजान और सादिकतुल बाइक लेकर साबिर को फरक्का स्टेशन से लेने गए थे. लेकिन घर वापस आते समय उनका एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक इलाके में 22 मार्च को एक एमयूवी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया था कि पर्यटकों को सुखियापोखरी से सिलीगुड़ी ले जा रहा एक वाहन गयाबाड़ी में हादसे का शिकार हो गया था. संदेह है कि पहाड़ी सड़क पर तेज मोड़ पर वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा था.
स्थानीय लोगों ने पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों के साथ मिलकर यात्रियों को बचाने में मदद की थी. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया था. हालांकि, गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को सिलीगुड़ी स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. वहीं, 21 मार्च को कोलकाता में हुगली नदी पर बने फ्लाईओवर पर टायर फटने के कारण कपड़े ले जा रहा एक छोटा मालवाहक ट्रक पलटकर पुल से नीचे गिर गया था. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.