राजस्थान : खंभे से जा टकराई कार, हादसे में तीन युवकों की मौत

फाइल फोटो
जयपुर:
राजस्थान के सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक कार सड़क पर लगे खंभे से टकरा गई जिससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि डीडवाना रोड पर सांगलिया से मोलासर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गणगौर होटल के पास सड़क पर लगे खंभे से टकरा गई, जिससे कार में सवार शीशराम ओला (20), धर्मेन्द्र जाट (19), लोकेश जाट (20) की मौत हो गई जबकि एक अन्य सुनील जाट (15) घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)