देश

#FakePromisesOfCongress के जरिए PM मोदी ने कांग्रेस के चुनावी वादों की बताई हालत

PM Modi On Congress Promises: महाराष्ट्र (Maharashtra)और झारखंड (Jharkhand) विधानसभाओं के साथ देश में कई सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. चुनावी मौसम है तो सभी दल वादों की लंबी सूची लिए जनता के पास पहुंच रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने खासकर कांग्रेस (Congress) के वादों की पोल खोल दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक के बाद एक चार पोस्ट कर कांग्रेस शासित राज्यों की हालत का उदाहरण देते हुए देश की जनता को ऐसे वादों से बचने की सलाह दी है. 

पीएम मोदी ने लिखा, “कांग्रेस पार्टी को यह अब अच्छे तरीके से यह एहसास हो रहा है कि हवाई वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना मुश्किल या असंभाव है. हर चुनाव में वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिनके बारे में उन्हें भी पता है कि वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे. अब वे जनता के सामने बुरी तरह से एक्पोज हो गए हैं! #FakePromisesOfCongress”

कांग्रेस शासित राज्यों का हाल 

दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “आज जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं चाहे वो हिमाचल प्रदेश हो, कर्नाटक हो या तेलंगाना, वहां विकास की दिशा और आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. उनकी तथाकथित गारंटी अधूरी पड़ी हैं, जो इन राज्यों की जनता के साथ घोर विश्वासघात है. ऐसी राजनीति के पीड़ित गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन चुनावी वादों से वंचित रखा जा रहा है, बल्कि उनके लिए चल रही पहले की स्कीमों को भी कमजोर किया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें :-  संसद में घटी घटना दुखद और चिंताजनक, इसके पीछे कौन, जानना जरूरी : पीएम मोदी

कांग्रेस ने पूरे नहीं किए वादे

तीसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “कर्नाटक में विकास पर ध्यान देने की बजाय कांग्रेस अपनी पार्टी की अंदरुनी राजनीति और लूट में व्यस्त है. यही नहीं, वे Existing Schemes को भी Rollback करने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं मिल रही है. तेलंगाना में किसान कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं. पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उन्होंने कुछ Allowances का वादा किया था, जो पांच साल तक कभी Implement नहीं हुए. कांग्रेस के कामकाज के ऐसे कई उदाहरण हैं.”

पीएम मोदी ने किया सतर्क

चौथी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “देश की जनता को कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही झूठे वादों की संस्कृति से सतर्क रहना होगा! हमने हाल ही में देखा कि हरियाणा की जनता ने उनके झूठ को रिजेक्ट किया और एक स्थिर, प्रगतिशील और कार्यशील सरकार को चुना. पूरे भारत में यह समझ बढ़ती जा रही है कि कांग्रेस को वोट देना यानी कुशासन, खराब अर्थव्यवस्था और अभूतपूर्व लूट को वोट देना है. भारत की जनता विकास और प्रगति चाहती है, न कि वही पुराने #FakePromisesOfCongress!”

One Nation, One Election पर PM मोदी अडिग, जानिए तैयारी और खरगे सहित विपक्ष की राय

मुंबई में 20% मुस्लिम आबादी, फिर टिकट देने में कंजूसी क्यों? शरद गुट चिंतित, उद्धव से नाराजगी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button