देश

हंगामे के चलते TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से किया गया सस्पेंड

सदन में हंगामे के बाद सांसद डेरेक ओब्रायन पूरे सत्र के लिए निलंबित

नई दिल्ली:

संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर आज लोकसभा और राज्यसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. दोनों सदनों में विपक्ष सुरक्षा में चूक को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर था. इस दौरान डेरेक ओ ब्रायन ने भी जमकर हंगामा किया. जिसके बाद TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien Suspended From Rajya Sabha) को पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया.लोकसभा में कल दोपहर बड़ी सुरक्षा चूक को लेकर हुए तनाव के बीच संसद फिर से शुरू होने पर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को “सदन के खिलाफ आचरण” के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें

ये भी पढे़ं-संसद की सुरक्षा में चूक का मामला : लोकसभा सचिवालय के 7 कर्मचारी सस्पेंड | LIVE UPDATES

डेरेक ओ’ब्रायन ने उस घटना पर चर्चा की मांग की थी, जिसमें दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए और पीले धुएं का धुआं उड़ाने लगे. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सासंद का नाम लेते हुए उन्हें तुरंत सदन छोड़ने का निर्देश दिया. जगदीप धनखड़ ने ‘सदन के खिलाफ आचरण के लिए टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन को बाहर जाने के लिए कहा. धनखड़ ने कहा,   “डेरेक ओ’ब्रायन को तुरंत सदन छोड़ने के लिए नामित किया गया है… डेरेक ओ’ब्रायन का कहना है कि वह सभापति की अवहेलना करेंगे,  वह नियमों का सम्मान नहीं करेंगे, यह एक गंभीर कदाचार और शर्मनाक घटना है.” 

चेतावनी के बावजूद, टीएमसी सांसद और अन्य विपक्षी सांसदों ने विरोध जारी रखा और मांग की कि कल की घटना पर जवाब देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में उपस्थित रहें. इसके बाद राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया, लेकिन इससे पहले जगदीप धनखड़ ने सांसदों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा उल्लंघन की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा में चूक को लेकर चर्चा  के लिए वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की. दरअसल बुधवार को पीएम मोदी संसद में मौजूद नहीं थे. वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे.

यह भी पढ़ें :-  संसद LIVE: विपक्षी नेताओं के पोस्टर वाले प्रदर्शन पर स्पीकर बिरला खफा, लोकसभा-राज्‍यसभा की कार्यवाही स्‍थगित

बुधवार को संसद के भीतर और बाहर धुएं की घटना में शामिल छह लोगों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार लोगों में नीलम नाम की एक पढ़ी-लिखी महिला भी शामिल है.

ये भी पढे़ं-संसद भवन में हंगामा करने वालों पर लगाया गया ‘आतंकवाद विरोधी कानून’, 10 बड़ी बातें | आरोपियों पर लगा UAPA

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button