देश

आज नोएडा के फ्लैट में लगी आग: प्रचंड गर्मी से फट रहे AC! फायर ब्रिगेड की '24 घंटे' वाली सलाह पढ़ लीजिए

AC Blast : देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से बिजली की अधिकतम मांग रिकॉर्ड 246.06 गीगावाट पर पहुंच गई है. गर्मी से राहत के लिए घरों एवं दफ्तरों में एयर कंडीशनर (AC) और कूलर का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ रही है. मगर यही एसी घर या दफ्तर में आग लगने का कारण भी बन रहे हैं. नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में एयर कंडीशनर फटने से पूरा का पूरा फ्लैट भयानक आग की चपेट में आ गया. इसी तरह 27 मई को मुंबई के बोरीवली वेस्ट के एक फ्लैट में आग से पूरा फ्लैट जल कर राख हो गया. 27 मई को ही हरियाणा के हिसार में एक अस्पताल में आग लग गई. आग लगने का कारण एसी में ब्लास्ट था. रोजाना इसी तरह की घटनाएं अलग-अलग इलाकों में हो रही हैं.

मुंबई के बोरीवली वेस्ट के एक फ्लैट में आग लगने की घटना भी बेहद भयावह है. इस तरह की घटनाएं लापरवाही या अनदेखी के कारण ही होती हैं. अगर एसी चलाते समय कुछ सामान्य बातों का ख्याल रखा जाए तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है.

नोएडा फायर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस गर्मी के सीजन में 10 से 12 एसी फटने की सूचनाएं मिली हैं. घर से लेकर दफ्तरों तक में  हादसे हुए हैं. अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एसी की सर्विस लगातार कराते रहें. 24 घंटे एसी न चलाएं. एसी को ब्रेक दें. मतलब 3-4 घंटे एसी चलाने के बाद कुछ देर बंद कर दें. घर से बाहर निकलते समय जलता हुआ दीपक या फिर पावर सप्लाई ऑन छोड़कर न जाएं. अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी की जाएगी.

260 गीगावाट तक पहुंच सकती है मांग
बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिजली की अधिकतम मांग या दिन में सबसे अधिक आपूर्ति बुधवार को 246.06 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) दर्ज की गई, जो इस साल गर्मी के मौसम में सबसे अधिक है. इससे पहले मंगलवार को बिजली की अधिकतम मांग इस सत्र में 237.94 गीगावाट के उच्चस्तर पर पहुंच गई थी. अब तक का सर्वाधिक बिजली खपत रिकॉर्ड सितंबर, 2023 में 243.27 गीगावाट का था. मंत्रालय ने इस साल गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग 260 गीगावाट तक पहुंचने का अनुमान जताया है.

यह भी पढ़ें :-  ED अच्छा काम कर रही, 97% केस गैर-राजनीतिक लोगों के ख़िलाफ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button