देश

Today News: आज कानपुर में भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, केंद्र ने मजदूरों को दिया तोहफा


नई दिल्ली:

कानपुर के ‘इंटरनेशनल ग्रीन पार्क स्टेडियम’ में 27 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंदर ने बताया कि मैच की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों सहित पर्याप्त पुलिस बल की मांग की गई है. वहीं, केंद्र सरकार ने श्रमिकों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में संशोधन कर न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाकर 1,035 रुपये प्रतिदिन तक करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की.

देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आज भी देश के कई इलाकों में जबरदस्‍त बारिश को लेकर भविष्‍यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज देश के 17 राज्‍यों के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस सप्‍ताह देश के कुछ हिस्‍सों से मॉनसून की विदाई शुरू हो गई है. 

Today Latest News Live Updates: 
 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button