देश

आज की सुर्खियां : इन टॉप 5 प्रमुख खबरों पर रहेंगी पूरे देश की नज़रें

  1. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मुंबई और महाराष्ट्र के लिए अहम हैं. मुंबई के शिवड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़े निवेश गुजरात में ही करने और महाराष्ट्र के युवाओं के ‘‘सपनों को चकनाचूर करने” का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव होगा. यह चुनाव हमारे चुनाव चिह्न और पार्टी को वापस पाने या उद्धव ठाकरे या मेरे लिए नहीं है. यह चुनाव महाराष्ट्र और मुंबई के लिए अहम है.”
  2. बिहार के बरौनी जंक्शन पर शनिवार को शंटिंग की कवायद के दौरान दो रेल कर्मचारियों के बीच समन्वय की कमी के कारण उनमें से एक कर्मचारी इंजन और एक कोच (पॉवर कार) के बफर के बीच फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है.पांच रेल अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि दो ‘पॉइंटमैन’ – अमर कुमार और मोहम्मद सुलेमान – एक दूसरे के बीच पर्याप्त समन्वय नहीं कर पाए जिसके कारण सुलेमान ने ‘लोको ड्राइवर’ (ट्रेन चालक) को गलत संकेत दिया और परिणामस्वरूप 25 वर्षीय कुमार की मौत हो गई.
  3. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) वोट के लिए झारखंड में घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है. यहां ‘रेलवे हाई ग्राउंड’ में एक चुनावी रैली में शर्मा ने कहा कि अगर भाजपा झारखंड में सरकार बनाती है तो वह राज्य से घुसपैठियों को बाहर कर देगी. झारखंड में भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे शर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं क्योंकि उन्हें उनके वोटों की जरूरत है.”
  4. मंगलुरु के मुल्की पुलिस थाना क्षेत्र के पक्षीकेरे इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और चार वर्ष के बेटे की कथित तौर पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और उसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस को आज दोपहर घटना के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
  5. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर निशाना साधते हुए शनिवार को दावा किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. सोरेन ने यहां अपने आवासीय कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में चुनाव प्रचार के बीच में आयकर के छापों की भी आलोचना की. आयकर विभाग ने कर चोरी से संबंधित जांच के तहत शनिवार को सोरेन के एक सहयोगी के परिसरों सहित कई स्थानों पर तलाशी ली. आधिकारक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
  6. ओडिशा सरकार ने शनिवार को राज्य में होम गार्ड की भर्ती पर से प्रतिबंध हटा लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देश के बाद प्रतिबंध हटा लिया गया. विज्ञप्ति में कहा गया कि इससे राज्य में होम गार्ड के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती की जा सकेगी. होम गार्ड के 2,369 पद रिक्त हैं. स्वीकृत 17,675 पदों में से 15,306 पर होम गार्ड कार्यरत हैं.
  7. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता धीरे-धीरे बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाएगी. पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना के तहत वर्तमान में महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 रुपये प्रति माह अंतरित किए जाते हैं. मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने इसे भ्रष्ट आचरण और मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करार दिया.
  8. उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि नागरिकों की आवाज को उनकी संपत्ति नष्ट करने की धमकी देकर नहीं दबाया जा सकता और कानून के शासन में ‘‘बुलडोजर न्याय” पूरी तरह अस्वीकार्य है. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि बुलडोजर के जरिए न्याय करना किसी भी सभ्य न्याय व्यवस्था का हिस्सा नहीं हो सकता.
यह भी पढ़ें :-  गुरुग्राम में बदमाशों ने दिनदहाड़े कारोबारी की हत्या की, दो घायल, गोली मारकर भागे

इन प्रमुख खबरों पर आज रहेगी नज़र

  1. महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी अमित शाह की मौजूदगी में मुंबई में अपना घोषणापत्र जारी करेगी. इस घोषणापत्र से कई बड़े ऐलान संभव हैं. सुबह 10 बजे होंगे.
  2. एमवीए पार्टियां अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी करेंगी. कांग्रेस की गारंटी और शिवसेना यूबीटी का घोषणापत्र जारी होने के बाद एमवीए पार्टी के सभी नेता एक बार फिर एक मंच पर नजर आएंगे. पांच गारंटी के बाद गठबंधन के घोषणापत्र में क्या खास होगा, इस पर सबकी नजर रहेगी. यह होटल ट्राइडेंट में दोपहर 12 बजे की बात है.
  3. पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे बोकारो में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद दोपहर 3.15 बजे गुमला में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे.   मोदी बोकारो के चंदनकियारी में भाजपा उम्मीदवार और झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी के लिए प्रचार करेंगे. गुमला में वह बीजेपी प्रत्याशी सुदर्शन भगत के लिए वोट मांगेंगे.
  4. वह दोपहर 12 बजे फैजपुर, जलगांव में रैली करेंगे, वह दोपहर 2 बजे बुलढाणा में दूसरी रैली करेंगे.  
  5. और तीसरी रैली अमरावती में दोपहर 3.30 बजे.
  6. योगी आदित्यनाथ अलग-अलग जगहों पर 3 रैलियां करेंगे.वह पहली जनसभा सुबह 11.55 बजे अंबेडकर नगर के कटेहरी में करेंगे. वह दूसरी जनसभा 1.55 बजे मीरजापुर के कछवा में और तीसरी जनसभा 3.35 बजे प्रयागराज के कटवा में करेंगे.
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button