दुनिया

ट्रंप की ओर बढ़ती गोली की फोटो खींच ली, जानें कौन है कमाल का फोटोग्राफर

डग मिल्स ने Donald Trump की इस तस्वीर को क्लिक किया है.

Donald Trump Attack Pennsylvania Rally: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिकी समय के अनुसार शनिवार शाम को 6.15 बजे के करीब गोली लगी थी, जो उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई थी. ट्रंप पर यह हमला पेंसिलवेनिया में उनकी चुनावी रैली के दौरान किया गया था और जब बुलेट चली थी तो एक फोटोग्राफर ने ट्रंप पर चलने वाली गोली को भी कैप्चर कर लिया था. इतना ही नहीं इसके बाद से यह बुलेट वाली तस्वीर भी जमकर वायरल हो रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस फोटोग्राफर ने इस तस्वीर को खींचा था. 

दरअसल, द न्यूयॉर्क टाइम्स के वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट डग मिल्स ने डोनाल्ड ट्रंप के नजदीक से निकल रही इस आइकॉनिक बुलेट की तस्वीर क्लिक की है. डग मिल्स ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, “पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस वक्त मुट्ठी बंद कर रहे थे लेकिन अगले ही पल उनके चेहरे का रंग उड़ गया और चेहरा पीला पड़ गया और उनके चेहरे के साइड में खून दिखाई दे रहा था.”

मिल्स ने आगे कहा, “मैं मंच के साइड में गया जहां सीक्रेट सिक्योरिटी के एजेंट उन्हें लेकर जा रहे थे. उस वक्त कई लोगों को धक्का दिया जा रहा था और आसपास बहुत लोग चिल्ला रहे थे. मैंने सबकुछ अनसुना कर दिया और इतिहास के इन पलों की तस्वीरें खींचने लगा. यही मेरा काम है… हम सभी फोटोग्राफर यही करते हैं.”

यह भी पढ़ें :-  कनेडियाई शख्स ने ट्रक से एक परिवार को कुचला, एक समुदाय विशेष को निशाना बनाना था मकसद, 4 की मौत

कौन हैं फोटोग्राफर डग मिल्स? 

  1. 1960 में उत्तरी कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में जन्मे डग मिल्स 2002 से द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने रोनाल्ड रीगन के बाद से हर अमेरिकी राष्ट्रपति को कवर किया है.
  2. NYT में काम करने से पहले, उन्होंने वॉशिंगटन में एसोसिएटेड प्रेस (AP) में 15 साल तक मुख्य फ़ोटोग्राफ़र के रूप में काम किया है. यूनाइटेड प्रेस इंटरनेशनल में चार साल बिताने के बाद उन्होंने AP ज्वॉइन किया था. 
  3. मिल्स दो बार पुलित्जर पुरस्कार विजेता भी रह चुके हैं (दोनों बार एपी के साथ). उन्होंने पहली बार 1993 में बिल क्लिंटन/अल गोर अभियान की टीम कवरेज के लिए और फिर बिल क्लिंटन-मोनिका लेविंस्की अफेयर के कवरेज के लिए पुरस्कार जीता था.
  4. 2020 और 2023 में, उन्हें व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रपति समाचार कवरेज में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें व्हाइट हाउस न्यूज़ फ़ोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन से भी कई पुरस्कार मिले हैं.
  5. मिल्स, जिन्होंने 16 ओलंपिक और सुपर बाउल तथा वर्ल्ड सीरीज जैसे इवेंट भी कवर किए हैं, ने वर्जीनिया के एलेक्जेंड्रिया में नॉर्थ वर्जीनिया कम्युनिटी कॉलेज से पढ़ाई की है. वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ वर्जीनिया के अर्लिंग्टन में रहते हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button