दुनिया

देश और दुनिया भर की टॉप 5 खबरें, इन महत्वपूर्ण प्रमुख खबरों पर रहेंगी पूरे देश की नज़र

  1. चीन अमेरिका वित्तीय कार्य ग्रुप की 7वीं बैठक 15 से 16 दिसंबर को पूर्वी चीन के नानचिंग शहर में आयोजित हुई. इसमें चीनी राजकीय वित्तीय निगरानी और प्रबंधन प्राधिकरण, चीनी सिक्योरिटीज़ नियमावली आयोग, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व, अमेरिकी सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज आयोग आदि विभागों ने भाग लिया. दोनों पक्षों ने चीन और अमेरिका की आर्थिक व वित्तीय स्थिति और मौद्रिक नीति, वित्तीय स्थिरता व निगरानी, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय शासन, सिक्योरिटीज़ व पूंजी बाजार, मनी लॉन्ड्रिंग व आतंकवादी वित्त पोषण के विरोध और समान चिंता वाले वित्तीय मुद्दों पर पेशेवर, व्यावहारिक, ईमानदार और रचनात्मक संवाद किया.
  2. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंकी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि इसमें एक रूसी सैनिक यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिक के शव को आग लगा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य रूस के साथ लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों की उपस्थिति को छिपाना है. जेलेंस्की ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में यह दावा किया. इसमें आंशिक रूप से जलती हुई लाश दिखाई दे रही थी. इसका अंग्रेजी सबटाइटल था, “रूसी, उत्तर कोरियाई सैनिकों के मरने के बाद भी उनके चेहरे छिपाने की कोशिश करते हैं.”
  3. रूस के रेडिएशन, केमिकल और बायोलॉजिकल सुरक्षा बलों के प्रमुख इगोर किरिलोव की मॉस्को में एक विस्फोट में मृत्यु हो गई. यूक्रेनी मीडिया ने यह दावा किया है. कीव पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 17 दिसंबर को मास्को में हुए विस्फोट में किरिलोव के साथ ही उनके सहायक की भी विस्फोट में मौत हो गई. विस्फोट सुबह 6 बजे के आसपास रियाजान्स्की प्रॉस्पेक्ट पर हुआ, जब किरिलोव और उनके सहायक एक घर के एंट्री गेट से बाहर निकल रहे थे.
  4. पेंटागन ने मंगलवार (स्थानीय समय) को न्यू जर्सी में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं से उत्पन्न किसी भी सुरक्षा खतरे से इंकार किया और कहा कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है.पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल, पैट राइडर ने एक प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया कि कोई भी ड्रोन अमेरिकी रक्षा विभाग की संपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा, “न्यू जर्सी में ड्रोन ऊपर-नीचे… वे रक्षा विभाग की संपत्ति नहीं हैं.”
  5. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग फिर से देश में उठने लगी है. उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों पर ट्रूडो से अनबन के चलते इस्तीफा दे दिया.सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के एक तिहाई सांसदों ने कनाडा में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है, जिससे देश में राजनीतिक संकट और गहरा गया है.
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button