जनसंपर्क छत्तीसगढ़

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने धान खरीदी केंद्र पेन्ड्रा एवं कोडगार का किया व्यापक निरीक्षण….

रायपुर: गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के प्रभारी एवं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने जिले में धान खरीदी की व्यवस्था की समीक्षा और किसानों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पेन्ड्रा और कोडगार स्थित धान खरीदी केंद्रों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भुगतान प्रक्रिया, टोकन वितरण, किसान सेवा तथा धान के रख-रखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

मंत्री श्री अग्रवाल ने धान खरीदी समितियों के प्रबंधकों से कटा हुआ टोकन, किसानों की संख्या, धान उपार्जन की गुणवत्ता एवं उपलब्ध संसाधनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि छोटे एवं सीमांत किसानों, जिनकी दो एकड़ तक की खेती है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए टोकन जारी किए जाएं ताकि उन्हें लंबा इंतजार न करना पड़े और उनकी खरीदी सुगमता पूर्वक हो सके। श्री अग्रवाल ने कहा कि किसानों को खरीद केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और पूरा सिस्टम पारदर्शी एवं सहज बनाया जाएगा।

मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार के कोचियों या बिचौलियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिससे किसान सीधे समिति से अपना उचित मूल्य प्राप्त कर सकें। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए यह भी पूछा कि क्या उन्हें धान बेचने में किसी प्रकार की कोई समस्या या भुगतान में कोई बाधा तो नहीं आ रही है, तथा समिति वाले उनसे अवैध धन की मांग तो नहीं कर रहे। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि यदि किसी भी स्तर पर रिश्वत, दबाव या अनुचित व्यवहार हो तो वे तत्काल शिकायत करें। मंत्री श्री अग्रवाल ने किसानांे को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार किसानों से एक-एक दाना धान खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें :-  सरगुजा संभाग के सभी जिलों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए चलेगा अभियान..

निरीक्षण के दौरान विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत भी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठकर स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों ने वर्तमान खरीदी प्रक्रिया के महत्व, उसमें आई चुनौतियों और उन्हें दूर करने के उपायों पर चर्चा की।

मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता किसानों के हितों की सुरक्षा और उन्हें सम्मानजनक मूल्य दिलाना है। धान उपार्जन केंद्रों में गुणवत्ता नियंत्रण एवं धान के सही रख-रखाव की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा ताकि किसान का उत्पादन नष्ट न हो और उसका उचित बाजार मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि डिजिटल एवं तकनीकी विधियों को अपनाकर धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं त्वरित बनाया जाएगा।

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में धान खरीदी को लेकर जिम्मेदारी के उच्चतम स्तर पर काम किया जा रहा है। किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार व विभाग सक्रिय है, जिससे जिले के कृषि क्षेत्र में मजबूती आएगी तथा ग्रामीण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें और हर संभव सहायता दें।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button