जनसंपर्क छत्तीसगढ़

बस्तर के वनों को देखने के लिए दुनिया भर से आते हैं पर्यटक: वन मंत्री केदार कश्यप….

रायपुर: वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने बस्तर ईको टूरिस्ट समिति के समूहों को बधाई देते हुए कहा कि पर्यटन के दृष्टि से बस्तर क्षेत्र में वन बहुत बड़ा आधार है, बस्तर के वनों और प्राकृतिक सौन्दर्य को देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक आते हैं। मंत्री श्री कश्यप आज वन विभाग और कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा शहीद गुंडाधुर कृषि कालेज जगदलपुर के सभागार में आयोजित कनेक्ट बस्तर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। गौरतलब है कि ‘कनेक्ट बस्तर’ की थीम पर पर्यटन की दृष्टि से वन विभाग और कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान द्वारा कोंडागांव जिले के टाटामारी से बस्तर जिले के चित्रकोट, नारायणपाल मंदिर, तीरथगढ़, कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान और दंतेवाड़ा जिले के दंतेश्वरी मंदिर, बारसूर के मंदिर को एक पर्यटन सर्किट बनाकर पर्यटकों की सुविधा हेतु दस वाहन की व्यवस्था की गई है।

वनमंत्री श्री कश्यप ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास

कार्यक्रम में विधायक श्री किरण देव ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री साय और वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने बस्तर जैसे वनांचल क्षेत्र में पर्यटन के विकास को गति दी है। बस्तर की संस्कृति और पर्यटन के नाम से आज देश विदेश में बस्तर क्षेत्र की अलग पहचान बनी है। अब बस्तर के धुरमारास पर्यटन स्थल को यूनेस्को जैसी संस्था सम्मान दे रही है। हमको बस्तर को पर्यटन की दृष्टि से कॉरिडोर के रूप में जोड़ने की आवश्यकता है। कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान की एक अच्छी पहल पर्यटन के लिए दस वाहनों का लोकार्पण किया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम में लगभग एक करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।

यह भी पढ़ें :-  CG Crime: सूटकेस में युवक की लाश मिलने से सनसनी, सीसीटीवी से मिला अहम सुराग…

वनमंत्री श्री कश्यप ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास

इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने ‘कनेक्ट बस्तर’ की थीम का विमोचन किया गया। उन्होंने वन विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक भी वितरण किया। साथ ही शासकीय आवास गृह निर्माण हेतु 59 लाख 92 हजार, नक्षत्र वाटिका के सौंदर्यीकरण के लिए 72 लाख 48 हजार का और पाँच सरई शेड निर्माण के लिए 38 लाख रुपए 13 हजार रुपए लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मंत्री श्री कश्यप ने पर्यटकों की सुविधा के लिए दस वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर महापौर श्री संजय पांडेय, अन्य जनप्रतिनिधि, सीसीएफ वन्य-जीव श्री स्टायलो मंडावी, डीएफओ श्री उत्तम गुप्ता, संचालक कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान श्री नवीन कुमार सहित गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button