दुनिया

"ट्रैक, हंट, किल": इज़राइल कैसे युद्ध के बाद हमास के नेताओं को खत्म करने की बना रहा है योजना

खास बातें

  • हमास के नेताओं को मारने की तैयारी में है इजरायल
  • हमास को लेकर बड़ी योजना बना रहे हैं नेतन्याहू
  • पीएम नेतन्याहू ने मोसाद को दी है बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली:

इजरायल, हमास के साथ युद्ध के बाद इसके नेताओं को खत्म करने की योजनाओं पर काम कर रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कथित तौर पर अपने पूर्ववर्ती गोल्डा मेयर के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं और ‘ऑपरेशन व्राथ ऑफ गॉड’ जैसे मिशन को अधिकृत करना चाहते हैं. इस मिशन के तहत वह इजरायल के दुश्मनों को खत्म करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, वह इसे गाजा में मौजूदा अभियान को खत्म करने के बाद ही शुरू करने की तैयारी में हैं. 

यह भी पढ़ें

मोसाद को दी गई है जिम्मेदारी

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने इसराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद को इस काम को अंजाम देने के लिए एक योजना को कारगर बनाने का निर्देश दिया है. मोसाद कथित तौर पर तुर्की, लेबनान और कतर में हाई वैल्यू टारगेट को बेअसर करने की योजना बना रहा है.  

समाचार एजेंसी एएफपी ने अक्टूबर में कतर के एक अधिकारी के हवाले से कहा था कि संचार चैनल खोलने के अमेरिकी अनुरोध के बाद, संयुक्त राज्य सरकार के समन्वय में 2012 में कतर में हमास का राजनीतिक कार्यालय खोला गया था. 

द टारगेट

डब्ल्यूएसजे का दावा है कि मोसाद के पूर्व निदेशक एफ़्रैम हेलेवी ने ऑपरेशन के बारे में चिंता जताई है और चेतावनी दी है कि इस तरह की कार्रवाइयों के अनपेक्षित परिणाम हो सकते हैं. और इससे इलाके में और अस्थिर पैदा हो सकती है. हेलेवी ने कहा कि दुनिया भर में हमास के ठिकानों को खत्म करने से इजरायल के लिए खतरे खत्म नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें :-  "ग़ाज़ा में फ़िलस्तीनी इस वक्त हमास के बंधक, उन्हें ढाल बनाया जा रहा...", इज़रायल के पूर्व राजदूत बोले The Hindkeshariसे

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button