दुनिया

ब्राजील में दर्दनाक घटना, पर्यटक बस और ट्रक की टक्कर में 25 लोगों की हुई मौत

इस भीषण टक्कर में 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.

Brazil Accident News: ब्राज़ील से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सोमवार को एक ट्रक और पर्यटक के बीच टक्कर के कारण 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य बाहिया में चटीय यात्रा से पर्यटकों को ले जा रही एक बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस भीषण टक्कर में 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. अभी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें

राज्य के स्थानीय अग्निशमन विभाग चौकी ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना अंतर्देशीय बाहिया में नोवा फातिमा और गेवियाओ शहरों के बीच एक संघीय सड़क पर रात में हुई. इसमें बताया गया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. बाहिया सिविल पुलिस ने कहा कि ज्यादातर पीड़ित मिनीबस में थे, दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है.

 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button