जनसंपर्क छत्तीसगढ़

Trains Cancelled: शादी सीजन में रेलवे का झटका, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें,छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द…यात्रा से पहले देखें पूरी सूची….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए परेशान करने वाली खबर है। भाारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत रांची नगर में सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) का काम चल रहा है।

इस परियोजना के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत 5 मई से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण कुछ तिथियों को ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इधर चक्रधरपुर मंडल के सागारा रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स शेड प्राइवेट साइडिंग में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 11 मई से 26 मई 2025 तक किया जाएगा, जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। नीचे आप रद्द की गई ट्रेनों की सूची देख सकते हैं..

दिनांक 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2025 को 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई 2025 को 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 11 से 26 मई 2025 तक प्रतिदिन 18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग

गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 11, 13 और 16 मई 2025 को यह ट्रेन ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।

गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 16 मई 2025 को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर चलेगी।

छत्तीसगढ़ में भी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत रांची नगर में सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके कारण कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई है।

यह भी पढ़ें :-  Governor Ramen Deka : राज्यपाल रमेन डेका ने निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया

नीचे देखें अन्य राज्यों से होकर गुजरने वाली रद्द ट्रेने

ट्रेन नंबर 15015 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (ASR-LKU) 14.05.2025 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 15016 लालकुआं- अमृतसर एक्सप्रेस (LKU-ASR) दिनांक 13.05.2025 को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (NDLS-ASR) दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 14542 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (ASR-CDG) 11.05.2025 को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर संख्या 14541 चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (CDG-ASR) दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 14682 जलंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (JUC-NDLS) दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 14679 नई दिल्ली जलंधर सिटी एक्सप्रेस (NDLS-JUC) दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस (ASR-HW) दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 12053 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस (HW-ASR) दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 15211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (DBG-ASR) 09.05.2025, 10.05.2025, 11.05.2025 और 12.05.2025 को सहारनपुर जं. पर शॉर्ट रद्द रहेगी

ट्रेन नंबर 74984 फाजिल्का-कोट कपूरा एक्सप्रेस (FKA-KKP) 10.05.2025, 11.05.2025, 12.05.2025, 13.05.2025 और 14.05.2025 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 74981 कोट कपूरा-फाजिल्का एक्सप्रेस (KKP-FKA) 11.05.2025, 12.05.2025, 13.05.2025, 14.05.2025 और 15.05.2025 तक रद्द रहेगी।

रीशेड्यूल ट्रेने

ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (INDB-ASR) दिनांक 09.05.2025 को अम्बाला कैंट पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

ट्रेन नंबर 20807 विसाखाप‌ट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस (VKSP-ASR) 09.05.2025 और 10.05.2025 को नई दिल्ली पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

ट्रेन नंबर 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (NGP-ASR) दिनांक 10.05.2025 को नई दिल्ली पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल (MMCT-ASR) 09.05.2025, 10.05.2025, 11.05.2025 और 12.05.2025 को हज़रत निजामु‌द्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

ट्रेन नंबर 12024 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (ASR-SHC) दिनांक 10.05.2025 को रिशेड्यूल हो सकती है।

ट्रेन नंबर 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस (ASR-NGP) दिनांक 12.05.2025 को नई दिल्ली से चलेगी।

यह भी पढ़ें :-  Sankalp Jashpur : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया 'संकल्प जशपुर' कार्यक्रम का शुभारंभ

ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विसाखाप‌ट्टनम एक्सप्रेस (ASR-VKSP) 10.05.2025 EWN 11.05.2025 को नई दिल्ली से चलेगी।

ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल (ASR-MMCT) 11.05.2025, 12.05.2025, 13.05.2025 और 14.05.2025 को हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी।

ट्रेन नंबर 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ASR-NDLS) दिनांक 10.05.2025 को 35 मिनट देरी से चलेगी।

ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ASR-DBG) 11.05.2025, 12.05.2025, 13.05.2025 और 14.05.2025 को सहारनपुर जं. से चलेगी।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button