देश

ममता बनर्जी के आवास पर तृणमूल कांग्रेस आज शाम को करेगी अहम बैठक

(फाइल फोटो)


कोलकाता:

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे उनके कालीघाट स्थित आवास पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. हालांकि, इसमें दिलचस्प बात यह है कि बागी राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को समिति में होने के बावजूद बैठक में शामिल होने के लिए नहीं कहा गया है.

बता दें कि सुखेंदु शेखर रॉय आरजी कार घटना के दौरान सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने टीएमसी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ खुलकर बात की थी. वहीं दूसरी ओर, बीरभूम के बाहुबली नेता और टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के जेल से बाहर आने के बाद आज बैठक में शामिल होने की संभावना है.

साथ ही अभिषेक बनर्जी भी इस मीटिंग में शामिल होंगे. अभिषेक बनर्जी ने इससे पहले संगठन में बदलाव का सुझाव दिया था और उन नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बदलने के संबंध में पार्टी सुप्रीमो को सिफारिशें सौंपी थीं, जहां पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और उक्त नेताओं के खिलाफ शिकायतें थीं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button