देश
कर्नाटक के येल्लापुरा हाईवे पर सब्जी ले जा रहा ट्रक, ट्रिपर से टकराया, 9 लोगों की मौत
येल्लापुरा:
कर्नाटक के येल्लापुरा में घातक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास हुआ. उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा हाईवे गुलपुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रिपर से टकरा गया.
(विस्तृत जानकारी का इंतजार)