दुनिया

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए ट्रंप ने मांगी एलन मस्क से मदद, जानें क्या कहा


वॉशिंगटन:

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर (Sunita Williams and Butch Wilmore) पिछले 8 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. उनकी घर वापसी नहीं हो पा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे लेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने एलन मस्क से दो बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री सुनीता और बुच की वापसी के लिए मदद मांगी है. एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है. 

“बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष यात्रियों को फंसा छोड़ दिया”

मस्क ने दावा किया कि भले ही नासा ने महीनों पहले ही स्पेसएक्स को अपने क्रू-9 मिशन के हिस्से के रूप में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए शामिल कर लिया था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को इतने लंबे समय के लिए स्पेस स्टेशन में फंसा छोड़ दिया, जो कि बहुत ही दुख की बात है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि स्पेसएक्स “जल्द ही” दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए एक मिशन शुरू करेगा. दोनों ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर महीनों से फंसे हुए हैं.
  • ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा,”एलन मस्क जल्द ही इस पर काम शुरू करेंगे. उम्मीद है, सभी सुरक्षित होंगे.” लेकिन ये मिशन कब शुरू होगा ट्रंप ने ये साफ नहीं किया है. 
  • जबकि नासा लगातार कह रहा है कि उनके अंतरिक्ष यात्री फंसे नहीं हैं और वे स्वस्थ हैं, और बिल्कुल अच्छे हैं. 
यह भी पढ़ें :-  गाजा सीमा के पास मिस्र की चौकी पर दुर्घटनावश ​​गोलीबारी हुई : इजरायली सेना 

NASA के मिशन के बारे में जानिए

 सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से ISS के लिए रवाना हुए थे. वह 10 दिनों के लिए इस मिशन पर निकले थे, लेकिन इस बीच काफी कठिनाइयां उनको झेलनी पड़ीं. स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद नासा और बोइंग ने स्पेसक्राफ्ट में आई परेशानियों को समझने के लिए हफ़्तों तक लगे रहे, लेकिन आखिर में फैसला लिया गया कि स्टार्टलाइनर को चालक दल के साथ वापस लाना बहुत जोखिम भरा होगा. दोनों की वापसी सुरक्षा मुद्दों की वजह से फरवरी 2025 तक के लिए टाल दी गई. फिर नासा ने घोषणा की कि वह चालक दल की तारीखों को समायोजित कर रहे है, जिसका मतलब है कि वह अगले साल मार्च के अंत या अप्रैल में वापस आएंगे.

इसके बाद, अगस्त 2024 में, नासा ने ऐलान किया कि उसने स्पेसएक्स से सुनीता विलियम्स और विल्मोर को स्पेसएक्स क्रू-9 कैप्सूल पर वापसी के लिए कहा है. ये दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर वापसी करेंगे. फिर दूरे तरह के खतरों की बात सामने आई, जिनको अंतरिक्ष यात्रियों की जान के लिए खतरा माना जा रहा है. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button