दुनिया

महाजंग रोकने का ट्रंप प्लान तैयार! जेलेंस्की से फोन पर लंबी बात, अब सऊदी या यूक्रेन में पुतिन से करेंगे मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद एक्शन मोड में हैं. दुनिया भर में चल रहे युद्ध को समाप्त करने की बात उन्होंने सत्ता संभालने से पहले ही कही थी. अब ट्रंप की तरफ से इसे लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई. ट्रंप इस बातचीत से बेहद खुश नजर आए. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ “लंबी और सार्थक” बातचीत की.

पुतिन के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत की.  बातचीत के दौरान ट्रंप ने युद्ध समाप्ति के मुद्दे पर चर्चा की. प्रेसिडेंट ट्रंप की इस बातचीत के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच 3 सालों से चल रहा युद्ध अब खत्म हो सकता है. इस बीच जानकारी है कि ट्रंप इस युद्ध को रोकने के लिए सऊदी या यूक्रेन में पुतिन से भी मुलाकात कर सकते हैं. 

पुतिन के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने क्या कहा? 
ट्रंप ने कहा कि वह और पुतिन, यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए ‘‘बातचीत” शुरू करने पर सहमत हो गए हैं और ‘‘साथ मिलकर, बहुत निकटता से काम करेंगे. उन्होंने कहा, मैंने अभी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की. बातचीत बहुत अच्छी रही. वह, राष्ट्रपति पुतिन की तरह, शांति बनाना चाहते हैं. हमने युद्ध से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की, लेकिन मुख्य रूप से, बैठक शुक्रवार को म्यूनिख में आयोजित की जा रही है, जहां उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राज्य सचिव मार्को रुबियो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. मुझे उम्मीद है कि उस बैठक के नतीजे सकारात्मक होंगे. अब इस युद्ध को रोकने का समय आ गया है, जहां बड़े पैमाने पर और पूरी तरह से अनावश्यक मौत और विनाश हुआ है. 

यह भी पढ़ें :-  "जमीन हिल रही है...": भूकंप के कारण गाजा पर संयुक्त राष्ट्र की ब्रीफिंग हुई बाधित

रूस की तरफ से क्या कहा गया है?
क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने ट्रंप से यह भी कहा कि रूस द्वारा 2022 में किए गए आक्रमण से उत्पन्न यूक्रेन संघर्ष का “दीर्घकालिक समाधान” संभव है और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को मास्को आने के लिए आमंत्रित किया है. 

ट्रंप के लिए युद्ध रोकना क्यों जरूरी है? 
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने घोषणा की थी कि वो राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे के अंदर युद्ध रोक देंगे. ट्रंप अब अपने इस वादे को पूरा करने के लिए दोनों देशों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. ट्रंप युद्ध को रोककर वैश्विक स्तर पर अमेरिका की धमक को मजबूत करना चाहते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

रूस और यूक्रेन युद्ध के प्रमुख कारण क्या हैं? 

  • रूस और यूक्रेन के बीच कई मुद्दों पर असहमति के बाद युद्ध के हालत बने. 
  • रूस की प्रमुख मांग है कि यूक्रेन नाटो में शामिल न हो. बताते चलें कि नाटो एक सैन्य गठबंधन है जो उत्तरी अटलांटिक क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए काम करता है.
  • रूस और पश्चिम देशों के टकराव का शिकार बना यूक्रेन: यूक्रेन के सोवियत संघ से अलग होने के बाद से, रूस और पश्चिम दोनों इस क्षेत्र में सत्ता संतुलन को अपने पक्ष में रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यूक्रेन की भौगोलिक उपस्थिति के कारण पश्चिमी देशों के लिए वो महत्वपूर्ण है.

 रूस और यूक्रेन युद्ध में कब क्या हुआ?

24 फरवरी 2022 को इस युद्ध की शुरुआत हुई थी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा की ताकि पूर्व सोवियत देश का “असैन्यीकरण” किया जा सके और “नाजी ताकतों” को ख़त्म किया जाके. इसका उद्देश्य यूक्रेन के रूसी भाषी लोगों की रक्षा करना भी था.  26 फरवरी 2022 को पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ कई सख्त प्रतिबंध लगाए और यूक्रेन को सैन्य सहायता का प्रस्ताव दिया.  हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया रूसी हवाई जहाजों के लिए और रूस को कई खेल और सांस्कृतिक समारोहों से बाहर कर दिया गया.  

यह भी पढ़ें :-  विवेक रामास्वामी को ट्रंप प्रशासन में मिली बड़ी जिम्मेदारी,जानें किन वजहों से रहें चर्चाओं में

ये भी पढ़ें-:

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वार, ब्रिक्स और क्वाड के बीच संतुलन साधता भारत, क्या हैं उसके हित


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button